मोदी सरकार 2.0 के एक सालः भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा इस बीच देश के लोगों के बीच हैं। उन्होंने लोगों को मोदी 2.0 के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बताया।

Avatar Written by: May 30, 2020 4:32 pm
JP Nadda BJP

नई दिल्ली। एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना संकट के दौर से गुजर रही है वहीं भारत भी इससे अछुता नहीं है। भारत में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं लेकिन इतनी बड़ी आबादी वाले देश में भी स्थिति अभी भी लगभग नियंत्रण में हैं। इस सब के बीच मोदी सरकार 2.0 के एक साल का कार्यकाल भी आज पूरा हुआ है। जिसके लिए देश के कोने-कोने में वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मोदी सरकार की कुशल नीतियों और बेहतरीन प्रशानिक क्षमता का ही नतीजा है कि भारत इस संकट काल में भी बेहतर स्थिति में है। वहीं भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा इस बीच देश के लोगों के बीच हैं। उन्होंने लोगों को मोदी 2.0 के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बताया।

JP Nadda BJP
जेपी नड्डा ने कहा कि अन्य देशों के मुकाबले भारत ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ लड़ाई इस तरह लड़ी जिसमें भारत की स्थिति संभली हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत इस वक्त में खुद को संभालते हुए आत्मनिर्भर भी बन रहा है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के वक्त भारत की कोरोना टेस्ट की क्षमता सिर्फ 10,000 टेस्ट प्रतिदिन थी और आज ये क्षमता 1.60 लाख टेस्ट प्रतिदिन है। नड्डा ने मुताबिक, आज देश में करीब 4.50 लाख पीपीई किट्स प्रतिदिन देश में बन रहे हैं। करीब 58,000 वेंटिलेटर्स देश में बन रहे हैं।

लाइव सुनिए क्या कहा जेपी नड्डा ने…

मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री जी और उनकी सरकार के सभी सदस्यों का इस अभूतपूर्व और निर्णायक एक वर्ष के लिए हार्दिक अभिनंदन करता हूं। प्रधानमंत्री जी के बताए रास्ते पर सभी भाजपा कार्यकर्ता दृढ़ता से आगे बढ़ें, यही मेरा निवेदन है।

मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाकर, वर्षों पुरानी तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त किया है। आतंकवाद में लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार ने UAPA बिल पास कराया है।

JP Nadda BJP

अनुच्छेद 370 और 35ए न तो देश की अखंडता के हित में था और न जम्मू-कश्मीर के लोगों के हित में। 1950 से चली आ रही इस समस्या को मोदी सरकार ने जड़ से समाप्त कर दिया। इस निर्णय से श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का एक निशान, एक विधान और एक प्रधान का संकल्प पूरा हुआ है।

कांग्रेस शासन में हुई ऐतिहासिक भूलें व समस्याओं के समाधान के साथ-साथ आम जनता के हित में मोदी सरकार ने कई प्रभावी कदम उठाए हैं। अनुच्छेद 370, नागरिकता संशोधन कानून, राम मंदिर, तीन तलाक जैसे लंबित मामलों का शांतिपूर्ण समाधान निकालकर देश की एकता को मजबूत किया है।

मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में ऐसे अनेक निर्णय लिए जिसका इंतजार भारत दशकों से कर रहा था। देश को सुरक्षित करने के लिए, सभी को सम्मान देने के लिए, देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए ऐसे अनेकों निर्णय लिए हैं

आज हमारा देश कोरोना महामारी से लड़ने के लिए स्वस्थ संसाधनों के साथ आत्मनिर्भर खड़ा है। यह कथ्य, तथ्य और सत्य तीनों की कसौटियों पर खरा साबित होता है। इस जनबल और आत्मबल को, अपनी भुजाएं बनाकर प्रधानमंत्री जी आज आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों की तरफ बढ़ रहे हैं।

स्पष्ट नीति, सटीक निर्णय लेकर प्रधानमंत्री जी ने दुनिया को दिखा दिया है कि भारत ऐसी समस्याओं से भी मजबूती के साथ लड़ने और उससे निपटने में सक्षम है।

nadda on

एक प्रधान सेवक के रूप में देशवासियों के हौंसले को बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री जी ने अद्भुत तरीके से किया है।

कोरोना संकट में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने सिर्फ देश की ही चिंता नहीं की, बल्कि वसुधैव कुटुम्बकम को चरितार्थ करते हुए करीब 113 देशों को दवाएं उपलब्ध कराने का काम किया है। ये मानवता की वह सेवा है, जिसकी मिसाल आज विश्व देख रहा है।

आज हमारा देश ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व कोरोना जैसी महामारी से त्रस्त है। ये एक ऐसी महामारी है जिसके समक्ष बड़ी से बड़ी महाशक्तियां भी स्वयं को असहाय महसूस कर रही हैं।

इस एक वर्ष में मोदी सरकार ने जनहित, लोकहित के उन फैसलों को अमली जामा पहनाया है जो देश की एकता-अखंडता को सुदृढ़ करने वाले, सामाजिक व आर्थिक न्याय दिलाने के साथ-साथ हमारी वैचारिक प्रतिबद्धता को पूर्णता प्रदान करने वाले हैं।

JP_Nadda

मोदी सरकार का प्रथम कार्यकाल यदि बहु प्रतीक्षित सुधारों और न्यू इंडिया के आधारभूत ढांचे को स्थापित करने वाला था, तो वहीं मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल का प्रथम वर्ष कड़े और बड़े फैसलों तथा चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए जाना जाएगा

इस अवसर पर मैं लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से बहुत-बहुत बधाई देता हूं

भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों-करोड़ों हमारे कार्यकर्ता बंधु आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के चहुंमुखी विकास के लिए काम कर रही केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का सफल एक वर्ष पूरा हो रहा है