newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

JP Nadda On Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल मामले में सियासत और गर्म, जेपी नड्डा ने अरविंद केजरीवाल को घेरा तो आम आदमी पार्टी ने किया पलटवार

JP Nadda On Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल ने 13 मई को पुलिस को कॉल की थी कि सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके पीए विभव कुमार ने बुरी तरह पीटा। अब आम आदमी पार्टी कह रही है कि स्वाति मालीवाल ने बीजेपी के इशारे पर केजरीवाल को फंसाना चाहा।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल पर हमले के मसले पर सियासत और गर्म हो गई है। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि ऐसा बीजेपी के इशारे पर हुआ और सीएम अरविंद केजरीवाल को फंसाने की साजिश थी। इस पर अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निशाना साधा है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में जेपी नड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नींव झूठ पर बनाई गई और इसकी साख शून्य नहीं, बल्कि माइनस में है। नड्डा ने कहा कि देश और दिल्ली की जनता के सामने अरविंद केजरीवाल का खुलासा हो चुका है। वहीं, नड्डा का बयान सामने आने पर आम आदमी पार्टी की नेता और केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने भी हमला बोला।

एएनआई से बातचीत में जेपी नड्डा ने कहा कि हर मसले पर अरविंद केजरीवाल का खुलासा हो चुका है। अगर स्वाति मालीवाल से मारपीट की साजिश बीजेपी ने रची, तो लखनऊ में अरविंद केजरीवाल सवाल पूछे जाने पर अपने सामने से माइक क्यों हटा रहे थे। जेपी नड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की संस्कृति दिखाती है कि वे अपने घर लोगों को बुलाते हैं और फिर वहां पीटते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी से किसी ने भी स्वाति मालीवाल से बात तक नहीं की है। सुनिए बीजेपी अध्यक्ष ने और किस अंदाज में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा।

जेपी नड्डा के इस बयान पर एक बार फिर आम आदमी पार्टी की तरफ से केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी सामने आईं। उन्होंने किस तरह पलटवार किया, ये सुनिए।

बता दें कि स्वाति मालीवाल ने 13 मई को पुलिस को कॉल की थी कि सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके पीए विभव कुमार ने बुरी तरह पीटा। इसके बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि ये मामला अरविंद केजरीवाल के संज्ञान में आया है और सख्त कार्रवाई होगी। इसके एक दिन बाद ही लखनऊ में अरविंद केजरीवाल के साथ आरोपी विभव कुमार दिखे। वहीं, 2 दिन की चुप्पी के बाद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस में विभव कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया। इसके बाद एक वीडियो सामने आया। जिसे आधार बनाकर आम आदमी पार्टी की नेता और केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि स्वाति मालीवाल बीजेपी के इशारे पर अरविंद केजरीवाल को फंसाना चाहती थीं। इसी पर अब जेडी नड्डा ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर पलटवार किया है।