
नई दिल्ली। दिल्ली के कथित शराब घोटाले में आखिरकार सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर शिकंजा कस दिया है। करीब 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, सबूत नष्ट करने और जांच में सहयोग नहीं करने के आरोप में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की गई है। यानी आज की रात दिल्ली के डिप्टी सीएम की रात जेल में कटेगी। इसके साथ बता दें कि अब कल मनीष सिसोदिया का मेडिकल कराया जाएगा। फिर इसके बाद उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर अब आप और भाजपा के जंग छिड़ गई है।
दिल्ली: आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। pic.twitter.com/alR1yxT4j9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2023
एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सिसोदिया की गिरफ्तारी को तानाशाही बताया है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आप पलटवार करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया को शराब से बर्बाद हुए परिवारों के माता बहनों की हाय लगी है। उन्होंने ये भी कहा कि अगला नंबर सीएम केजरीवाल का है।
.@msisodia की गिरफ़्तारी तानाशाही की इंतेहा है।
आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ़्तार करके अच्छा नही किया मोदी जी, भगवान भी आपको माफ़ नही करेगा।
एक दिन आपकी तानाशाही का अंत ज़रूर होगा मोदी जी।— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 26, 2023
कपिल मिश्रा ने सिसोदिया की गिरफ्तारी पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि, एक चोर जेल के अंदर गया। सत्येंद्र जैन के बाद केजरीवाल का एक और भ्रष्ट मंत्री मनीष सिसोदिया शराब घोटाले में कमीशनखोरी में नशे का धंधा करने के चोरी में रिश्वतखोरी में आज सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। अब उन्हें जेल जाना होगा। मैं पिछले पांच साल से कह रहा हूं, केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन तीनों भ्रष्ट है और तीनों को एक दिन जेल जाना पड़ेगा।
शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया भी गिरफ़्तार
शराब से बर्बाद हुए परिवारों के माता बहनों की हाय लगी है मनीष सिसोदिया को
मैं शुरू से कह रहा हूँ केजरीवाल , मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल जाएँगे , इनमें से दो लोग जेल जा चुके, अगला नंबर केजरीवाल का है pic.twitter.com/WBSYJDorY3
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 26, 2023
भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”जैसी करनी-वैसी भरनी।। “AAP” के हर एक भ्रष्टाचारी जिसने दिल्ली को बर्बाद किया सब जेल जाएँगे, बुरे कर्मों के पाई-पाई का हिसाब देना होगा। आज मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हुए है, असली मास्टर माइंड अरविंद केजरीवाल भी एक दिन जरूर सलाखों के पीछे होगा।”
जैसी करनी-वैसी भरनी।।
“AAP” के हर एक भ्रष्टाचारी जिसने दिल्ली को बर्बाद किया सब जेल जाएँगे, बुरे कर्मों के पाई-पाई का हिसाब देना होगा। आज मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हुए है, असली मास्टर माइंड अरविंद केजरीवाल भी एक दिन जरूर सलाखों के पीछे होगा।— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) February 26, 2023
भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने सिसोदिया की गिरफ्तारी पर ट्वीट कर लिखा, ”अरविंद केजरीवाल कहते थे मेरे किसी भी व्यक्ति पर अगर कोई आरोप भी लगता हैं तो मैं उसे तुरंत बृखास्त कर दूंगा। अब देखते है केजरीवाल कोई कार्यवाई करते हैं यां वो भी इस शराब की दलाली में हिस्सेदार हैं। कुछ देर में शराब का शराब, पानी का पानी हो जाएगा।”
. @ArvindKejriwal कहते थे मेरे किसी भी व्यक्ति पर अगर कोई आरोप भी लगता हैं तो मैं उसे तुरंत बृखास्त कर दूँगा । अब देखते है केजरीवाल कोई कार्यवाई करते हैं यां वो भी इस शराब की दलाली में हिस्सेदार हैं । कुछ देर में शराब का शराब, पानी का पानी हो जाएगा ।
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) February 26, 2023
इससे पहले आज सुबह सीबीआई दफ्तर जाने से पहले सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, आज फिर CBI जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है, कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है।”
आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है
कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है— Manish Sisodia (@msisodia) February 26, 2023