newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Loksabha Candidate List : बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, जानें किसे, कहां से मिला टिकट…

BJP Loksabha Candidate List : इससे पहले बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आज ही गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, और सिक्किम की विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशियों का ऐलान किया है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट फाइनल कर दी। बीजेपी कैंडिडेट की छठी लिस्ट में तीन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट में दो सीटें राजस्थान की और एक मणिपुर सीट के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। बीजेपी ने राजस्थान के करौली धौलपुर से इंदु देवी जाटव को उम्मीदवार बनाया है वहीं दौसा से कन्हैयालाल मीणा को टिकट दिया है। बीजेपी ने करौली धौलपुर से डॉ. मनोज राजौरिया का टिकट काटकर इंदू देवी जाटव को टिकट दिया है। दूसरी ओर, मणिपुर की इनर मणिपुर सीट से बीजेपी ने थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को टिकट दिया है।

इससे पहले बीजेपी ने 24 मार्च को कैंडिडेट की पांचवीं लिस्ट जारी की थी। उम्मीदवारों की इस सूची में यूपी-बिहार समेत कई राज्यों के उम्मीदवारों के नाम थे। इस कैंडिडेट लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम अभिनेत्री कंगना रनौत और अभिनेता अरुण गोविल का रहा। बीजेपी ने कंगना को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से उम्मीदवार बनाया है तो वहीं मेरठ से अभिनेता अरुण गोविल को टिकट दिया है। इस लिस्ट में वरुण गांधी का नाम नहीं था। उनका टिकट काटकर पीलीभीत से इस बार जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है। एक और नाम जो इस लिस्ट में खासा चर्चा का विषय है वो है कानपुर से प्रत्याशी बनाए गए रमेश अवस्थी का। रमेश अवस्थी पूर्व पत्रकार हैं और दिग्गजों को किनारे कर भाजपा ने उनपर विश्वास जताया है। वहीं पांचवीं लिस्ट में हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट से पूर्व कांग्रेस नेता नवीन जिंदल को उतारा गया है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने यूपी की 64 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी की ओर से 24 मार्च जारी की गई 111 कैंडिडेट की लिस्ट के बाद पार्टी ने कुल 402 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था, वहीं, आज जारी की गई लिस्ट के बाद ये आंकड़ा 405 पहुंच गया है। इससे पहले बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आज ही गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, और सिक्किम की विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशियों का ऐलान किया है जिसमें हिमाचल में चौंकाने वाला फैसला लेते हुए कांग्रेस के 6 बागी विधायकों जिन्होंने हाल ही में बीजेपी की सदस्यता ली है को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।