newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Assembly Election 2021: भाजपा ने केरल, असम और तमिलनाडु की शेष सीटों के लिए जारी की सूची, जानिए किसको मिला टिकट

Assembly Election 2021: भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने बुधवार को 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए केरल, तमिलनाडु और असम की शेष सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने बुधवार को 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए केरल, तमिलनाडु और असम की शेष सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इससे पहले भी भाजपा की तरफ से इन राज्यों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी। लेकिन बचे हुए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान आज कर दिया गया है। एक बयान जारी कर भाजपा ने असम के लिए एक, केरल के लिए चार और तमिलनाडु के लिए तीन उम्मीदवारों की घोषणा की। असम की गौरीपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने बनेंद्र कुमार मुशहरी को मैदान में उतारा है।

Arun Singh BJP

तमिलनाडु में, भाजपा ने डॉ.सी. नागेश कुमार (थल्ली), भोजराजन (उधगमंडलम) और आर. जयसीलम(विलवंकोड) से उम्मीदवार खड़े किए हैं।

भाजपा तमिलनाडु में 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, और रविवार को भगवा पार्टी ने 17 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।


केरल में, भाजपा ने बिट्टी सुधीर (करुनागप्पल्ली), एम.सुनील (कोल्लम), सोभा सुरेन्द्रन (कजकोट्टम) और मुकुंदन पल्लियारा (मनंतावडी) को टिकट दिया है।

BJP Flag logo

भाजपा 115 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसने केरल में अपने गठबंधन सहयोगियों के लिए 25 सीटें छोड़ दी हैं।