नई दिल्ली। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 66 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसके अलावा देशभर में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए भी 25 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। झारखंड विधानसभा कैंडिडेट की लिस्ट में बीजेपी ने पुराने विधायकों पर भरोसा जताते हुए नए चेहरों को भी मौका दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को धनवार से, जबकि मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन जामताड़ा से चुनाव लड़ेंगी। वहीं जेएमएम छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को सरायकेला (आरक्षित) सीट से टिकट दी गई है। चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को घाटशिला से उम्मीदवार बनाया है।
BJP releases first list of 66 candidates for Jharkhand assembly elections. (n/2)#JharkhandElections2024 #JharkhandAssemblyPolls #BJP pic.twitter.com/Bs3ht8Rf5K
— Press Trust of India (@PTI_News) October 19, 2024
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को जगनाथपुर से जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को पोटका से बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है। इनके अलावा नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को चंदनकियारी और गीता बलमुचू चाईबासा से चुनाव लड़ेंगी। आपको बता दें कि झारखंड में 81 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। जिसमें से 66 की घोषणा आज कर दी है। अब सिर्फ 2 सीटों पर बीजेपी को अपने कैंडिडेट फाइनल करने हैं। वहीं बीजेपी की सहयोगी पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू)10, जेडीयू 2 और चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी।
BJP gives ticket to Navya Haridas against Congress leader Priyanka Gandhi Vadra in #Wayanad Lok Sabha by-elections.#BJP also releases list of candidates for Assembly by-elections from #Assam, Bihar, Chhattisgarh, Karnataka, #Kerala, Madhya Pradesh, Rajasthan and #WestBengal. pic.twitter.com/rywZ98afGg
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 19, 2024
बीजेपी ने इसके अलावा लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए भी 25 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ नव्या हरिदास को टिकट दिया है। इसके अलावा असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के विधानसभा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। आपको बता दें कि झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण के लिए 13 नवम्बर को जबकि दूसरे चरण के लिए 20 नवम्बर को वोटिंग होगी। चुनाव परिणाम 23 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे।