newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP’s Candidates List For Jharkhand Assembly Elections 2024 : झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए भी घोषित किए 25 कैंडिडेट

BJP’s Candidates List For Jharkhand Assembly Elections 2024 : बीजेपी ने पुराने विधायकों पर भरोसा जताते हुए नए चेहरों को भी मौका दिया है। लिस्ट के मुताबिक चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को घाटशिला से उम्मीदवार बनाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को जगनाथपुर से जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को पोटका से बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ नव्या हरिदास को टिकट दिया है।

नई दिल्ली। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 66 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसके अलावा देशभर में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए भी 25 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। झारखंड विधानसभा कैंडिडेट की लिस्ट में बीजेपी ने पुराने विधायकों पर भरोसा जताते हुए नए चेहरों को भी मौका दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को धनवार से, जबकि मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन जामताड़ा से चुनाव लड़ेंगी। वहीं जेएमएम छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को सरायकेला (आरक्षित) सीट से टिकट दी गई है। चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को घाटशिला से उम्मीदवार बनाया है।

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को जगनाथपुर से जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को पोटका से बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है। इनके अलावा नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को चंदनकियारी और गीता बलमुचू चाईबासा से चुनाव लड़ेंगी। आपको बता दें कि झारखंड में 81 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। जिसमें से 66 की घोषणा आज कर दी है। अब सिर्फ 2 सीटों पर बीजेपी को अपने कैंडिडेट फाइनल करने हैं। वहीं बीजेपी की सहयोगी पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू)10, जेडीयू 2 और चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

बीजेपी ने इसके अलावा लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए भी 25 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ नव्या हरिदास को टिकट दिया है। इसके अलावा असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के विधानसभा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। आपको बता दें कि झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण के लिए 13 नवम्बर को जबकि दूसरे चरण के लिए 20 नवम्बर को वोटिंग होगी। चुनाव परिणाम 23 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे।