newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Releases ‘Charge Sheet’ Targeting Arvind Kejriwal : अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की आप सरकार को घेरते हुए बीजेपी ने जारी की ‘चार्जशीट’

BJP Releases ‘Charge Sheet’ Targeting Arvind Kejriwal : बीजेपी ने इस चार्जशीट में केजरीवाल और आप सरकार के उन तमाम वादों का जिक्र किया है जो पूरे नहीं किए गए। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘दस साल में सिर्फ बवाल, दिल्ली की जनता हुई बेहाल, अराजकता और कुशासन का रहा धमाल, केजरीवाल हुए मालामाल।‘ ‘टूटी सड़कें, प्रदूषण-भ्रष्टाचार के बनाए नए कीर्तिमान, बुजुर्गों और महिलाओं का हुआ अपमान, केजरीवाल फिर भी खुद को कह रहे महान।‘

नई दिल्ली। बीजेपी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए उनके खिलाफ आरोपों की एक लिस्ट जारी की है जिसे चार्जशीट का नाम दिया है। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य नेताओं ने मिलकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोला। अनुराग ठाकुर ने कहा कि, आज आपके सामने चार्जशीट आई है, मैं यही कहूंगा-‘दस साल में सिर्फ बवाल, दिल्ली की जनता हुई बेहाल, अराजकता और कुशासन का रहा धमाल, केजरीवाल हुए मालामाल।‘ ‘टूटी सड़कें, प्रदूषण-भ्रष्टाचार के बनाए नए कीर्तिमान, बुजुर्गों और महिलाओं का हुआ अपमान, केजरीवाल फिर भी खुद को कह रहे महान।‘

अनुराग ठाकुर ने कहा ऐसे अनेकों कारनामे जो पिछले दस सालों में हुए ये आम आदमी पार्टी की कहानी है। आम आदमी पार्टी में आम उतना ही है जितना गुलाब जामुन में गुलाब और जामुन होता है। यह आम नहीं खास पार्टी है जो खास तरीके से लूटने आई थी। केजरीवाल ने पहले अन्ना हजारे को आगे कर कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर अंदोलन किया और अब खुद भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।

केजू के झूठे वादे

अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि क्या थे केजू के झूठे वादे ये मैं आपको बताता हूं।

-केजरीवाल ने कहा था दिल्ली के सभी स्कूल वर्ल्ड क्लास बनाऊंगा, लेकिन दो लाख से ज्यादा छात्र अभी भी शिक्षा से वंचित हैं।

-24 घंटे सातों दिन स्वच्छ मुफ्त पेयजल देने का वादा किया था, आज भी लोग हर महीने हजारों रुपए खर्च करके टैंकरों से पानी लेते हैं।

-5 साल में यमुना को स्वच्छ और दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने का वादा किया था लेकिन आज दिल्ली और यमुना की हालत सभी को मालूम है।

बीजेपी सांसद ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा गाया सुनाया, ‘कसमें, वादे, प्यार, वफा सब वादे हैं, वादों का क्या।’

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज अत्यधिक वायु प्रदूषण और खराब सीवेज व्यवस्था के कारण दिल्ली गैस चैंबर बन गई है। पानी प्रदूषित हो गया है। मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियाँ हो रही हैं। आज दिल्ली को बचाने और अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार को खत्म करने का समय आ गया है।