नई दिल्ली। बीजेपी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए उनके खिलाफ आरोपों की एक लिस्ट जारी की है जिसे चार्जशीट का नाम दिया है। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य नेताओं ने मिलकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोला। अनुराग ठाकुर ने कहा कि, आज आपके सामने चार्जशीट आई है, मैं यही कहूंगा-‘दस साल में सिर्फ बवाल, दिल्ली की जनता हुई बेहाल, अराजकता और कुशासन का रहा धमाल, केजरीवाल हुए मालामाल।‘ ‘टूटी सड़कें, प्रदूषण-भ्रष्टाचार के बनाए नए कीर्तिमान, बुजुर्गों और महिलाओं का हुआ अपमान, केजरीवाल फिर भी खुद को कह रहे महान।‘
#WATCH | Delhi: BJP MP Anurag Thakur, Delhi BJP chief Virendraa Sachdeva and other party leaders release Charge Sheet (Aarop Patra) against the Arvind Kejriwal Government. pic.twitter.com/l0dnhRdiCA
— ANI (@ANI) December 23, 2024
अनुराग ठाकुर ने कहा ऐसे अनेकों कारनामे जो पिछले दस सालों में हुए ये आम आदमी पार्टी की कहानी है। आम आदमी पार्टी में आम उतना ही है जितना गुलाब जामुन में गुलाब और जामुन होता है। यह आम नहीं खास पार्टी है जो खास तरीके से लूटने आई थी। केजरीवाल ने पहले अन्ना हजारे को आगे कर कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर अंदोलन किया और अब खुद भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।
Delhi: BJP MP Anurag Thakur says, “Today, four sheets have been presented before you. These four sheets, I would say, are the result of ten years of mismanagement. The people of Delhi are suffering. There has been chaos, poor governance, and Arvind Kejriwal has become rich. The… pic.twitter.com/yPHSm66DdM
— IANS (@ians_india) December 23, 2024
केजू के झूठे वादे
अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि क्या थे केजू के झूठे वादे ये मैं आपको बताता हूं।
-केजरीवाल ने कहा था दिल्ली के सभी स्कूल वर्ल्ड क्लास बनाऊंगा, लेकिन दो लाख से ज्यादा छात्र अभी भी शिक्षा से वंचित हैं।
-24 घंटे सातों दिन स्वच्छ मुफ्त पेयजल देने का वादा किया था, आज भी लोग हर महीने हजारों रुपए खर्च करके टैंकरों से पानी लेते हैं।
-5 साल में यमुना को स्वच्छ और दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने का वादा किया था लेकिन आज दिल्ली और यमुना की हालत सभी को मालूम है।
बीजेपी सांसद ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा गाया सुनाया, ‘कसमें, वादे, प्यार, वफा सब वादे हैं, वादों का क्या।’
VIDEO | Here’s what BJP MP Anurag Thakur (@ianuragthakur) said while addressing the launch of party’s ‘Aarop Patr’ in Delhi.
“Delhi has become a gas chamber due to the excessive air pollution and bad sewage system. This is causing diseases like malaria and dengue. The water is… pic.twitter.com/2DMmnE1kVY
— Press Trust of India (@PTI_News) December 23, 2024
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज अत्यधिक वायु प्रदूषण और खराब सीवेज व्यवस्था के कारण दिल्ली गैस चैंबर बन गई है। पानी प्रदूषित हो गया है। मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियाँ हो रही हैं। आज दिल्ली को बचाने और अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार को खत्म करने का समय आ गया है।