newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना के लिए BJP ने जारी की कैंडिडेट की पहली सूची, करीमनगर से बंदी संजय कुमार तो टी-राजा गोशामहल से टिकट

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की ओर से तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है। चुनाव प्रचार तो पिछले कई दिनों से जारी है। कोई कह रहा है कि अगर हमारी सरकार आई, तो हम प्रदेश में विकास की बयार बहा …

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की ओर से तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है। चुनाव प्रचार तो पिछले कई दिनों से जारी है। कोई कह रहा है कि अगर हमारी सरकार आई, तो हम प्रदेश में विकास की बयार बहा देंगे, तो कोई कह रहा है कि हम बेरोजगारी को जड़ से खत्म कर देंगे। कुल मिलाकर चुनाव से पहले जनता को रिझाने की कवायद मुख्तलिफ सियासी दलों की ओर से अपने चरम पर पहुंच चुकी है। बीते दिनों चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों का ऐलान भी किया जा चुका है। आगामी 3 दिसंबर को नतीजों की ऐलान किया जाएगा। इस बीच मुख्तलिफ सियासी दलों की ओर से तैयारियां चरम पर पहुंच चुकी है। उधर, सभी दलों की ओर से प्रत्याशियों की सूची का ऐलान किया जा रहा है।

वहीं, अब खबर तेलंगाना से है। दरअसल, आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 52 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। बता दें कि  पार्टी ने बंदी कुमार संजय को जहां करीमनगर से चुनावी मैदान में उतारा है, तो वहीं दूसरी तरफ टी-राजा को गोशामहज से टिकट थमाया है। वहीं, पार्टी ने तीन सांसदों को बतौर उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि अरविंद धर्मपुरी को कोरटला सीट से टिकट थमाया गया है। एटाला राजेंदर को दो सीटों से टिकट थमाया है। वहीं, टी-राजा का निलंबन रद्द कर उन्हें दोबारा से उम्मीदवार बनाया है। तेलंगाना के आईटी मंत्री केटीआर के खिलाफ बीजेपी ने चुनावी मैदान में रानी रुद्रमा रेड्डी को चुनावी मैदान में उतारा है।

बता दें कि रविवार को ही बीजेपी ने टी-राजा का निलंबन रद्द किया। बीते वर्ष अगस्त माह में सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था, लेकिन अब चुनाव से पहले जहां पार्टी ने उनका निलंबन रद्द कर दिया तो वहीं उन्हें गोशामहज से टिकट भी थमाया है। वहीं, बंदी कुमार संजय को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया  गया था। जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई थी।