newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Slams Arvind Kejriwal On Swati Maliwal Assault Case: ‘गुंडागर्दी का घर…’, स्वाति मालीवाल की पिटाई के मसले पर बीजेपी का अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला

BJP Slams Arvind Kejriwal On Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट और बदसलूकी के मामले में सियासत और गर्मा गई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस मामले में बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट और बदसलूकी के मामले में सियासत और गर्मा गई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस मामले में बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं।

बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला। गौरव भाटिया ने अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास को गुंडागर्दी का घर करार दिया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के घर में दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी से भी बदसलूकी हुई थी। अब स्वाति मालीवाल से भी वहां मारपीट हुई है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि स्वाति मालीवाल ने पुलिस को जब कॉल की, तो बताया कि अरविंद केजरीवाल ने अपने पीए विभव कुमार से उनको पिटवाया है। गौरव भाटिया ने अरविंद केजरीवाल के साथ ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी स्वाति मालीवाल से मारपीट के मसले पर घेरा। सुनिए, बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कहा।

दरअसल, स्वाति मालीवाल से मारपीट करने का आरोप अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर लगा है। घटना के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में माना था कि विभव कुमार पर स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का आरोप है। संजय सिंह ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने इस घटना का संज्ञान लिया है और सख्त कार्रवाई होगी। संजय सिंह के इस बयान के दो दिन बाद ही आरोपी विभव कुमार और अरविंद केजरीवाल लखनऊ एयरपोर्ट पर साथ दिखे। वहीं, लखनऊ में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मीडिया ने स्वाति मालीवाल से मारपीट पर सवाल पूछे, तो अरविंद केजरीवाल ने अपने सामने से माइक खिसका दी और अखिलेश यादव इस घटना से बड़े और मुद्दे बताने लगे। फिर संजय सिंह ने माइक संभाला, तो वो मणिपुर और प्रज्ज्वल रेवन्ना मसले को उठाकर पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते नजर आए और ये भी कहा कि स्वाति मालीवाल से हुई बदसलूकी पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।