Arvind Kejriwal : महाठग सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों के बाद केजरीवाल का ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट’ चाहती है BJP, मनोज तिवारी ने उठाई ये मांग

Arvind Kejariwal : मनोज तिवारी ने सवाल किया कि क्या अरविंद केजरीवाल इतनी बड़ी आरोपों पर चुप्पी साधे रखेंगे? जेल में बैठा व्यक्ति एक और चिट्ठी लिख रहा है कि उसे धमकियां मिल रही हैं। ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि इस मामले के तीनों आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट हो।

Avatar Written by: November 8, 2022 4:36 pm

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले महाठग सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों में फंसी दिल्ली की आम आदमी पार्टी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सुकेश चंद्रशेखर ने एक के बाद एक जेल के भीतर से कई लेटर भेजे हैं। जिसमें उसने दावा किया है कि उसको आम आदमी पार्टी द्वारा जेल के अंदर धमकी दी जा रही है। अब भारतीय जनता पार्टी ने सुकेश के आरोपों के बाद दिल्ली के मुख्मयंत्री अरविंद केजरीवाल का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने की मांग कर दी है। एक संवाददाता सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को मांग की है कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल का लाई डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए।

kejriwal and conman sukesh chandrashekharमनोज तिवारी ने सवाल किया कि क्या अरविंद केजरीवाल इतनी बड़ी आरोपों पर चुप्पी साधे रखेंगे? जेल में बैठा व्यक्ति एक और चिट्ठी लिख रहा है कि उसे धमकियां मिल रही हैं। ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि इस मामले के तीनों आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट हो। इसके अलावा मनोज तिवारी ने यह भी मांग की है कि दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को जल्दी से जल्दी से किसी न्यूट्रल जेल में डाला जाए ताकि वो सबूतों से छेड़छाड़ ना कर सके।

एक तरफ सुकेश के आरोपों से सवालों में घिरी आप (AAP) किसी तरह खुद को बाहर रखने की कोशिशों में जुटी है। इधर नमो साइबर योद्धाओं ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने की मांग की है। केजरीवाल सरकार के जेल मंत्री इस वक्त मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक केस में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। ठग सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन ने तिहाड़ जेल में प्रोटेक्शन मनी के तौर पर उससे 10 करोड़ रुपये की वसूली की है। ठग का यह भी आरोप है कि उसने राज्यसभा सीट के लिए आम आदमी पार्टी को 50 करोड़ रुपये दिये हैं।

आपको बता दें कि महा ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जब दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए तो भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। लेटर में सुकेश ने लिखा है कि गोवा और पंजाब चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने मुझसे पैसे मांगे थे और मैंने उन्हें पैसे दिए भी थे। सुकेश ने इस लेटर में आम आदमी पार्टी पर सवाल उठते हुए CM केजरीवाल का इस्तीफा मांगा है। महाठग ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि अगर मैं झूठा हूं तो केजरीवाल और सत्येंद्र जैन मुझ पर केस वापस लेने का दबाव क्यों बना रहे हैं।

Latest