newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bharat Jodo Yatra: ‘BJP, लाल चौक से जम्मू तक यात्रा क्यों नहीं..’ भारत जोड़ो यात्रा के समापन से पहले बोले राहुल गांधी

Bharat Jodo Yatra: हालांकि इससे पहले भी राहुल गांधी विपक्षी एकता पर अपनी राय रख चुके है। लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के समापन से पहले उनका ये बयान अहम इसलिए है। सोमवार को श्रीनगर में कांग्रेस की एक बड़ी रैली होने जा रही है। जिसमें 23 से दलों को आमंत्रित किया गया है। मगर देखने वाली बात ये है कि कौन-कौन सी पार्टी शिरकत करने वाली है।

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अब समाप्त होने जा रही है। रविवार को अपनी यात्रा के औपचारिक समापन से पहले उन्होंने श्रीनगर के लाल चौक पर भारतीय ध्वज फहराया। जिसको लेकर विवाद भी हुआ। दरअसल राहुल गांधी का कट आउट भारतीय तिरंगा से काफी बड़े थे। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा भी जाहिर किया। इन सबके बीच भारत जोड़ो यात्रा के समापन से पहले श्रीनगर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कश्मीर और चीन के मसले को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। साथ ही राहुल गांधी ने विपक्ष एकता को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष में बिखराव की बात सही नहीं है। विपक्ष में मतभेद जरूर है। लेकिन विपक्ष एक साथ लड़ेगा। क्योंकि ये विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ BJP-RSS वाले है वहीं दूसरी तरफ गैर भाजपा-आरएसएस वाले है।

हालांकि इससे पहले भी राहुल गांधी विपक्षी एकता पर अपनी राय रख चुके है। लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के समापन से पहले उनका ये बयान अहम इसलिए है। सोमवार को श्रीनगर में कांग्रेस की एक बड़ी रैली होने जा रही है। जिसमें 23 से दलों को आमंत्रित किया गया है। मगर देखने वाली बात ये है कि कौन-कौन सी पार्टी शिरकत करने वाली है।

राहुल गांधी ने कश्मीर को लेकर सरकार पर वार करते हुए कहा कि, ”कश्मीर में टारगेट किलिंग हो रही है, धमके हो रहे है अगर हालात अच्छे है, अगर सुरक्षा व्यवस्था इतनी ही अच्छी है तो भाजपा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लाल चौक से जम्मू तक यात्रा क्यों नहीं करते है। मुझे नहीं लगता यहां की सुरक्षा व्यवस्था ठीक है।”

इसके अलावा राहुल गांधी ने चीन मुद्दे को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कई पेट्रोलिंग प्वाइंट ऐसे है जो कि चीन के कब्जे में है। उन्होंने कहा, ”मैं सेवानिवृत्त जवानों और लद्दाखियों से मिला, उन्होंने कहा कि चीन ने हमारे 2000 वर्ग किमी ज़मीन ले ली है, भारत के कई पेट्रोलियम प्वाइंट अब चीन के हाथों में है। सरकार का इन बातों को नकारना बहुत खतरनाक है, ये चीन के आत्मबल को और बढ़ाएगा।”