newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Has No Alliance With BJD : ओडिशा में बीजेपी अकेले लड़ेगी लोकसभा और विधानसभा चुनाव, बीजेडी से नहीं बनी बात

BJP Has No Alliance With BJD : पिछले कई दिनों से चर्चा चल रही थी कि ओडिशा में बीजेपी नवीन पटनायक की बीजू जनता दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी, लेकिन सीट बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच समझौता नहीं हो सका और गठबंधन की अटकलों पर विराम लग गया।

नई दिल्ली। ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी और बीजू जनता दल के बीच लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए सीटों को लेकर एक राय नहीं बन पाई है। इसके बाद बीजेपी ने प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा की। पिछले कई दिनों से चर्चा चल रही थी कि ओडिशा में बीजेपी नवीन पटनायक की बीजू जनता दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी, लेकिन सीट बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच समझौता नहीं हो सका और गठबंधन की अटकलों पर विराम लग गया।

ओडिशा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन समाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि बीजेपी इस बार लोकसभा की सभी 21 सीटों और विधानसभा की सभी 147 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। सोशल मीडिया पोस्ट में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा कि विगत 10 वर्षों से, नवीन पटनायक जी के नेतृत्व में ओडिशा की बीजू जनता दल (बीजेडी) पार्टी केंद्र की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के अनेक राष्ट्रीय महत्व के प्रसंगों में समर्थन देती आई है, इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।

अनुभव में आया है कि देशभर में जहाँ भी डबल इंजन की सरकार रही है, वहां विकास व गरीब कल्याण के कार्यों में तेजी आई है और राज्य हर क्षेत्र में आगे बढ़े हैं।लेकिन आज ओडिशा में मोदी सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाएं जमीन पर नहीं पहुँच पा रही हैं, जिससे ओडिशा के गरीब बहनों-भाइयों को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ओडिशा-अस्मिता, ओड़िसा-गौरव और ओडिशा के लोगों के हित से जुड़े अनेकों विषयों पर हमारी चिंताएं हैं। 4.5 करोड़ ओडिशावासियों की आशा, अभिलाषा और आकाँक्षाओं को पूरा करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में विकसित भारत तथा विकसित ओडिशा बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस बार लोकसभा की सभी 21 सीटों और विधानसभा की सभी 147 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।