newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajya Sabha Election 2022: कर्नाटक से भी राज्यसभा चुनाव के आए नतीजे, कांग्रेस की हुई दुर्गति

Rajya Sabha Election 2022: कर्नाटक से बीजेपी के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, राज्य की चार राज्यसभा सीटों में से तीन सीटों पर बीजेपी ने जीत का पताका फहराया है, जबकि एक बार फिर से कांग्रेस की दुर्गति हुई है। बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman), लहर सिंह सिरोया (Lahar Singh Siroya) और अभिनेता जग्गेश (Actor Jaggesh) अब कर्नाटक से बीजेपी (BJP) के राज्यसभा सांसद बन गए हैं।

नई दिल्ली। ऐसे वक्त में जब समस्त देश में अनवरत बीजेपी का विस्तार होता जा रहा है। हर चुनाव में बीजेपी का डंका बजता तय माना जाता है। विरोधी खेमे तो बस नाम मात्र के लिए चुनाव में खड़े होते हैं। ऐसे में जब आज यानी की शुक्रवार को चार राज्यों की 16 सीटों पर राज्यसभा के चुनाव हुए हैं और सबसे खास बात कि आज नतीजों की घोषणा भी हुई है, तो लोगों के जेहन में इस बात को जानने की आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी है कि आखिर किसे कितनी सीटें मिली है, तो फिलहाल हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में विभिन्न राज्यों की राज्यसभा सीटों का तो नहीं, महज कर्नाटक के राज्यसभा सीटों के लिए भी चुनावी नतीजों का ऐलान किया गया है, जिसमें एक बार फिर से बीजेपी का विजयी झंडा फहराता हुआ नजर आया है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Year after forming panels in each Delhi polling booth, BJP 'can't connect'  with 30% members

कर्नाटक से बीजेपी के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, राज्य की चार राज्यसभा सीटों में से तीन सीटों पर बीजेपी ने जीत का पताका फहराया है, जबकि एक बार फिर से कांग्रेस की दुर्गति हुई है। बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman), लहर सिंह सिरोया (Lahar Singh Siroya) और अभिनेता जग्गेश (Actor Jaggesh) अब कर्नाटक से बीजेपी (BJP) के राज्यसभा सांसद बन गए हैं।

BJP: A Party that Wants to Rule Yet Fails to Govern | NewsClick

हालांकि, तीसरी सीट पर बीजेपी की स्थिति अभी-भी संशय युक्त बनी हुई है। अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि इस सीट पर किसने बाजी मारी है। बहरहाल, एक बार फिर से राज्यसभा चुनाव के इन नतीजों ने साफ कर दिया है कि राज्य में बीजेपी की स्थिति मजबूत बनी हुई है। दूर-दूर तक कोई भी पार्टी को टक्कर देने की स्थिति में नजर नहीं आ रहा है। बहरहाल, देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम