newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AAP vs BJP : केजरीवाल के अजीबोगरीब बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा-और कितनी मर्यादा लांघोगे?

AAP vs BJP : दिल्ली सीएम केजरीवाल महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपके पति ज्यादा मोदी-मोदी करें तो उनको रात का खाना मत देना। भाजपा नेता हरीश खुराना ने कहा कि आखिर इस तरह के बयानों से केजरीवाल क्या संदेश देना चाहते हैं?

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा ही अजीबोगरीब बयान दिया। केजरीवाल ने दिल्ली के टाउनहाल में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपके पति ज्यादा मोदी-मोदी करें तो उनको रात का खाना मत देना। केजरीवाल के इस बयान पर भाजपा नेता हरीश खुराना ने पलटवार करते हुए निशाना साधा है।

केजरीवाल बोले कई मर्द मोदी-मोदी कर रहे हैं उनका दिमाग महिलाएं ही ठीक कर सकती हैं। केजरीवाल ने महिलाओं से कहा कि अपने पति को अपने सर की कसम देकर अपनी बात मनवा लेना। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता हरीश खुराना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि इस प्रकार के ऊलजलूल बयान से आखिर केजरीवाल लोगों को क्या संदेश देना चाहते हैं? उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल और कितनी मर्यादा लाघेंगे?

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की ओर से एक दिन पहले ही लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की गई है। आम आदमी पार्टी की ओर से आम चुनाव के लिए नया चुनावी नारा ‘संसद में केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल’ जारी किया गया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा था कि मैं दिल्ली के हर परिवार का बेटा हूं। मैं दिल्ली के लिए अकेला लड़ रहा हूं। आम आदमी पार्टी के सात सांसद होंगे तो वे भी दिल्ली के लिए लड़ेंगे। मुझे दिल्ली और दिल्ली को मेरी जरूरत है। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, गोवा और चंडीगढ़ में गठबंधन में चुनाव लड़ेंगी। इस गठबंधन के तहत दिल्ली की सात सीटों के लिए आम आदमी पार्टी चार और कांग्रेस तीन प्रत्याशी उतारेगी। चंडीगढ़ लोकसभा सीट और गोवा की दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी उतारेगी। जबकि हरियाणा में 9 सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी। वहीं गुजरात में आम आदमी पार्टी दो सीटों और कांग्रेस 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके उलट पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।