newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vice Presidential Candidate: विपक्ष के खिलाफ BJP का मास्टरस्ट्रोक, उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का किया ऐलान, जानिए किस पर लगाया दांव

पिछले कई दिनों से भारतीय राजनीति में उप-राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार था। लोगों के जेहन में इस बात को जानने की आतुरता अपने चरम पर थी कि आखिर बीजेपी की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए किस नाम पर हाथ आजमाया जाता है, तो आपको बता दें कि बीजेपी ने लोगों की इसी आतुरता को विराम देते हुए उपराष्ट्रपति के पद के लिए प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने जगदीप धनखड़ को  उप-राष्ट्रपति के प्रत्याशी के रूप में उनके नाम का ऐलान किया है।

नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से भारतीय राजनीति में उप-राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार था। लोगों के जेहन में इस बात को जानने की आतुरता अपने चरम पर थी कि आखिर बीजेपी की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए किस नाम पर हाथ आजमाया जाता है, तो आपको बता दें कि बीजेपी ने लोगों की इसी आतुरता को विराम देते हुए उपराष्ट्रपति के पद के लिए प्रत्याशी का ऐलान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर दिया है। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उप-राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के रूप में उनके नाम का ऐलान किया है। माना जा रहा है कि केंद्र से बढ़ती उनकी नजदीकियों को ध्यान में रखते हुए एनडीए ने उनके नाम पर मुहर लगाई है। वहीं, पीएमओ ने पीएम मोदी और और धनखड़ की तस्वीर भी पोस्ट की थी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसका ऐलान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता पहुंचे थे।

नाम सुन सबके उड़े होश 

वहीं, उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बतौर उम्मीदवार के रूप में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का नाम सुनकर सभी के होश फाख्ता हो चुके हैं। हालांकि, माना जा रहा था कि उपराष्ट्रपति पद के लिए मुख्तार अब्बास नकवी  या किसी और नेता के नाम का ऐलान किया जा सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

उधर, जिस किसी को बतौर उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में जगदीप धनखड़ के नाम के बारे में पता लग रहा है, उसके होश फाख्ता हो जा रहे हैं, क्योंकि धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी घोषित किया जाएगा, यह उम्मीद से परे था। इससे पहले मुख्तार अब्बास नकवी, नजमा हेपतुल्ला और केरल के राज्यपाल का नाम चल रहा था, लेकिन इसमें से किसी भी नाम पर पार्टी ने सहमति की मुहर नहीं लगाई है।

 अब विपक्ष करेगा रविवार को उप-राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी का ऐलान 

इसके साथ ही विपक्षी दल आगामी रविवार को उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान कर सकती है। अब ऐसे में सभी की निगाहें इस बात पर टिकी रहेंगी कि आखिर विपक्ष की तरफ उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में किसके नाम का ऐलान किया जाता है। ध्यान रहे कि 10 अगस्त को वर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। ऐसे में सियासी गलियारों में भी लोगों के जेहन में हर गतिविधि को जानने की आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी है।

आपको बता दें कि उम्मीदवार आगामी 19 जुलाई तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन की आखिरी तारीख 20 जुलाई है। वहीं, 22 जुलाई तक उम्मीदवार नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। उपराष्ट्रपति के लिए आगामी 6 अगस्त को वोटिंग होने जा रही है। मतदान की प्रक्रिया पूरी कर चुनावी नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। अब ऐसे में देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।