
नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया। इसके बाद जब पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया तो भारतीय सुरक्षाबलों ने ना सिर्फ पाकिस्तानी हमलों को विफल किया बल्कि उसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया और वहां भारी क्षति पहुंचाई। अब देश के सैनिकों के सम्मान में बीजेपी तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाल रही है। इसी क्रम में आज जम्मू कश्मीर के पहलगाम, यूपी के अयोध्या, राजस्थान के जयपुर में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में हाथों में तिरंगा लहराते लोगों का जोश देखने को मिला।
VIDEO | Jammu and Kashmir: BJP workers take out ‘Tiranga Yatra’ in Pahalgam. Terrorists had killed 26 tourists in an attack at Baisaran picnic spot in Pahalgam on April 22.#PahalgamTerroristAttack
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/5EZDmFB7ZL
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2025
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में तिरंगा यात्रा निकालते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, राजनाथ सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए। तिरंगा यात्रा में शामिल बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि जिस पहलगाम में आतंकियों ने हमारे टूरिस्टों पर हमला किया हमने वहीं पर तिरंगा रैली निकाली है। इसमें पहलगाम के स्थानीय लोग भी शामिल हुए। उन्होंने पाकिस्तान को जवाब देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया। इसी के साथ पर्यटकों से कश्मीर आने की गुजारिश की। राम जन्मभूमि अयोध्या में भी धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली गई। अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के पराक्रम, शौर्य और हमारे राजनीतिक नेतृत्व की दृढ़ता का प्रतीक है। पूरा शहर तिरंगा यात्रा के समर्थन में उतरा है और भारतीय सेनाओं के शौर्य को सलाम कर रहा है।
Uttar Pradesh: Mayor of Ayodhya Girish Pati Tripathi says, “The Tiranga Yatra is a symbol of the valor of the Indian Armed Forces and the determination of our political leadership. The entire city has come out in support, paying tribute to the bravery of our Indian soldiers” https://t.co/0YSoN0iit8 pic.twitter.com/a0Mm1KEYcz
— IANS (@ians_india) May 15, 2025
वहीं अयोध्या के ही बीजेपी नेता अभिषेक मिश्रा ने कहा कि “यह बहुत गर्व की बात है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर चलाकर हिंदुस्तान की सेनाओं ने पाकिस्तान को माकूल जवाब देने का काम किया है। पूरा देश खुशी से भर गया है हम सेना को धन्यवाद दे रहे हैं। रामलला से हमारी प्रार्थना है कि हमारी सेनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और शक्ति दें जिससे ऑपरेशन सिंदूर जारी रहे तथा आतंकवाद का समूल नाश हो। उधर, जयपुर में तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैं ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के लिए पीएम मोदी, उनकी पूरी कैबिनेट और भारतीय सेना के जवानों को धन्यवाद देता हूं, उन्हें सलाम करता हूं, जय हिंद, जय भारत।
VIDEO | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) joins BJP’s ‘Tiranga Yatra’ in Jaipur to celebrate the success of ‘Operation Sindoor’.
Bhajanlal Sharma says, “I congratulate PM Modi, and Indian armed forces for ‘Operation Sindoor’.”
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/oEyWtS3QHl
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2025