
नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल से गैंगवार का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जेल में हुई गैंगवार में कुख्यात बदमाश टिल्लू ताजपुरिया की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टिल्लू ताजपुरिया की हत्या लोहे की रॉड से की गई है। इस घटना के बाद जेल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। इतनी हाई सिक्योरिटी में किसी अपराधी की हत्या कैसे हुई। बता दें कि टिल्लू ताजपुरिया पर गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या का आरोप लगा था। टिल्लू ने किसी के जरिए रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गोलियों से भूनकर हत्या करवाई थी।
जेल में गैंगवार
मामले पर जेल प्रशासन का कहना है कि टिल्लू की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गैंगस्टर टिल्लू पर अपराधी योगेश टुंडा और उसके साथियों ने लोहे की रॉड से हमला किया था। घटना के बाद टिल्लू को पास के अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था लेकिन आज तड़के ही टिल्लू की मौत हो गई। दोनों की गैंग के बीच काफी समय से दुश्मनी चल रही थी।फिलहाल जेल प्रशासन मामले की जांच में जुटा है। टिल्लू के अलावा गैंगवार में एक और शख्स के घायल होने की खबर है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने तिहाड़ जेल में हमला कर उसे मार गिराया। उसे दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही… pic.twitter.com/XlsJMFszYT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2023
रोहिणी कोर्ट मामले में आया था नाम
बात करें गैंगस्टर टिल्लू की तो टिल्लू एक कुख्यात बदमाश था जोकि गैंगस्टर नीरज बवानिया,बदमाश नवीन बाली और अपने बाकी साथियों के साथ मिलकर अपना गैंग चलाता था। टिल्लू का नाम रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर गोगी की हत्या में आया था। 2021 में टिल्लू ने ही अपने दो साथियों को वकील के भेष में कोर्ट भेजा था और जज के सामने ही गैंगस्टर की गोलियों से भूनकर हत्या कर पकड़ लिया था। टिल्लू पर जबरन वसूली, हत्या अवैध कब्जे के कई मामले दर्ज हैं।