
नई दिल्ली। माफिया अतीक अहमद को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने चर्चाओं के बाजार को गुलजार कर दिया है। दरअसल, अतीक अहमद के दोनों छोटे बेटों को बाल संरक्षण विभाग से रिहा कर दिया गया है। अतीक के चौथे नंबर के बेटे अहजम और पांचवें व सबसे छोटे बेटे आबान को बाल संरक्षण विभाग से रिहा किया गया है। दोनों आठ माह से बाल संरक्षण विभाग में थे। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दोनों को रिहा किया गया है। अतीक की बहन को दोनों बेटों की कस्टडी सौंपी गई है। अहजम की उम्र बीते दिनों ही 18 साल की हुई है। उसके बालिग होने के बाद उसे बाल संरक्षण विभाग से रिहा किया गया है। रिहाई के वक्त दोनों बेटों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
इस दौरान असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर वरुण कुमार भी मौके पर मौजूद थे। अतीक की बहन ने ही अपने दोनों भतीजों की कस्टडी की मांग लेकर कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। वहीं कोर्ट ने दोनों बेटों का बयान भी दर्ज कराया है। बता दें कि कोर्ट ने गत सुनवाई में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को उचित फैसला लेकर 10 अक्टूबर को रिपोर्ट सौंपने को कहा था। उधऱ, अब कल यानी की 10 अक्टूबर को एक बार फिर से इस पूरे मुद्दे पर सुनवाई होगी। वहीं, कोर्ट में पुलिस ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हिरासत में दोनों बच्चों के पिता की मौत हो गई थी। वहीं मां शाइस्ता परवीन अभी फरार है। उसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। बीते दिनों पुलिस ने दोनों बच्चों को घर के बाहर लावारिस अवस्था में बरामद किया था।
इसके अलावा घर से भी कोई जिम्मेदार व्यक्ति बच्चों की कस्टडी लेने वाला नहीं था, इसलिए दोनों को बाल संरक्षण विभाग को सौंप दिया गया। दोनों सात महीने तक बाल संऱक्षण विभाग में रहे। रिहाई के दौरान दोनों को मीडिया से अलहदा रखा गया। किसी भी प्रकार का बयान देने से दोनों ही बच्चों को रोका गया। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस पूरे मुद्दे को लेकर क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।