
नई दिल्ली। पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के लिए आने वाले कुछ दिन काफी अहम हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण के खिलाफ जांच काफी हद तक पूरी कर ली है और इस जांच के आधार पर फाइनल रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस मामले में पुलिस बड़ा खुलासा भी कर सकती है। हिंदी अखबार अमर उजाला के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण के मामले की जांच मे खेल मंत्रालय की कमेटी की रिपोर्ट को भी शामिल किया है। हालांकि, उस रिपोर्ट में बृजभूषण के खिलाफ आरोप साबित न होने की बात कही गई थी। इस बीच, सूत्रों के हवाले से ये खबर भी है कि जल्दी ही आंदोलनकारी पहलवानों से मोदी सरकार के कुछ मंत्रियों का समूह बातचीत करेगा। इसमें खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा एक महिला मंत्री भी होंगी।
अखबार की खबर के मुताबिक बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण मामले में दिल्ली पुलिस को 4 अहम गवाह भी मिले हैं। इनके बयान दर्ज किए गए हैं। गवाहों के बयान से बृजभूषण शरण के लिए मुश्किल बढ़ सकती है। सूत्रों ने अखबार को बताया है कि चारों गवाहों ने बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोपों की पुष्टि की है। इनमें एक ओलंपियन, एक कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट, एक स्टेट लेवल कोच और एक इंटरनेशनल रेफरी हैं। ओलंपियन और कॉमनवेल्थ मेडल विजेता महिला हैं। दिल्ली पुलिस के जांच अधिकारी ने बृजभूषण शरण सिंह के मामले में अब तक 125 लोगों के बयान लिए हैं। इस मामले की जांच यूपी, हरियाणा, झारखंड और कर्नाटक में भी की गई है।
बृजभूषण शरण सिंह ने इससे पहले कई बार कहा कि उनपर लगे आरोप निराधार हैं। बृजभूषण ने ये भी लगातार कहा कि वो नारको टेस्ट के लिए भी तैयार हैं, बशर्ते आरोप लगाने वाले पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट भी नारको टेस्ट कराएं। बृजभूषण शरण सिंह ने ये भी कहा है कि अगर एक भी आरोप सही पाया जाता है, तो वो खुद फांसी लगा लेंगे। वहीं, ये भी सामने आया था कि उनपर आरोप लगाने वाली जिस पहलवान को नाबालिग बताया जा रहा था, वो दस्तावेजों में बालिग निकली है।