newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manipur Violence: मणिपुर वायरल वीडियो मामले पर बृजभूषण शरण सिंह का आया बयान, जानें क्या कहा?

Manipur Violence: मणिपुर वायरल वीडियो मामले में बृजभूषण ने बयान जारी कर कहा कि, ‘बहुत दुखद घटना है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे संज्ञान में लिया है। फिर भी घटना घट चुकी है और निंदनीय घटना है। इसके अलावा उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

नई दिल्ली। यौन शोषण के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष व कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मणिपुर वायरल वीडियो पर बयान दिया है। बृजभूषण ने अपने बयान में क्या कुछ कहा है। हम आपको बताएंगे, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि बीते बुधवार को हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कुछ पुरुष दो महिलाओं को नग्न परेड कराते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आक्रोशित लोगों ने मुख्य आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया है।

अब तक इस मामले में संलिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें चार को 11 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, आज एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि आगामी दिनों में कई अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। बीते गुरुवार को प्रधानमंत्री ने खुद मामले को संज्ञान में लेने के बाद इस पर दुख प्रकट किया था और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी। इस मामले को लेकर देशभर में आक्रोश है। वहीं, अब भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह ने अपने बयान में क्या कुछ कहा है। आइए, आपको बताते हैं।

मणिपुर वायरल वीडियो मामले में बृजभूषण ने बयान जारी कर कहा कि, ‘बहुत दुखद घटना है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे संज्ञान में लिया है। फिर भी घटना घट चुकी है और निंदनीय घटना है। इसके अलावा उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि मणिपुर मामले पर बृजभूषण पर दिए गए बयान की अभी खूब चर्चा हो रही है। वहीं, अगर बृजभूषण की बात करें, तो उन पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। बीते दिनों राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण को नियमित जमानत दी है। इससे पहले उन्हें अंतरिम जमानत दी गई थी। हालांकि, उनके खिलाफ जांच का सिलसिला जारी है।