K Kavitha: कविता से पूछताछ पर भड़के बीआरएस समर्थकों ने लांघी मर्यादा, पीएम मोदी को दिखाया रावण

K Kavitha: अभी तक बीजेपी की तरफ से इस पर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब ऐसे में बीजेपी की क्या प्रतिक्रिया रहती है। यह देखने वाली बात होगी। बता दें कि के कविता से पूछताछ जारी है। यह पूछताछ कथित शराब घोटाला मामले में हो रही है।

सचिन कुमार Written by: March 11, 2023 2:27 pm

नई दिल्ली। कथित शराब घोटाला मामले में ईडी की पूछताछ तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से जारी है। माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। बहरहाल, ईडी पूछताछ के बाद क्या कुछ कदम उठाती है। यह तो फिलहाल अभी बता पाना मुश्किल है, लेकिन आपको बता दें कि के कविता से जारी पूछताछ को लेकर बीआरएस ने पीएम मोदी के बारे में अभद्र टिप्पणी कर दी है। बता दें कि बीआरएस ने पीएम मोदी को 10 मुंह वाला रावण बता दिया है। बीआरएस ने सड़कों पर रावण के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए हैं, जिसे लेकर अभी सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। के कविता से जारी पूछताछ को लेकर बीआरएस की खुन्नस अब सड़कों पर पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी के रूप में सामने आ रही है।

हालांकि, अभी तक बीजेपी की तरफ से इस पर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब ऐसे में बीजेपी की क्या प्रतिक्रिया रहती है। यह देखने वाली बात होगी। बता दें कि के कविता से पूछताछ जारी है। यह पूछताछ कथित शराब घोटाला मामले में हो रही है। इस मामले में बीते 26 फरवरी को पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आठ घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। सीबीआई के बाद ईडी ने भी सिसोदिया पर शिकंजा कसा। बीते गुरुवार को ईडी ने सिसोदिया को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें सात दिनों की ईडी रिमांड पर भेज दिया गया था।

k. kavitha

बता दें कि 21 फरवरी को सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई होनी है। लेकिन, उससे पहले अब इस पूरे मामले में साउथ के कई लोगों का नाम सामने आ चुका है, जिसमें प्रमुख रूप से अरूण पिल्लई और के कविता का नाम शामिल है। बीते दिनों पूरे मामले में अरूण पिल्लई से भी पूछताछ हुई थी। बहरहाल, वर्तमान में के कविता से जारी पूछताछ क्या कुछ रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।