newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BSF Kills Drugs Smuggler: जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ ने पाकिस्तान के घुसपैठिया को मार गिराया, ड्रग्स लेकर आ रहा था

आतंकवाद फैलाने में नाकाम रहा पाकिस्तान अब भारत में ड्रग्स के जरिए युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश रच रहा है। इस साजिश के तहत पाकिस्तान अब सीमा पार से ड्रोन के जरिए पंजाब और जम्मू-कश्मीर में नशे की खेप पहुंचाने की कोशिश आए दिन कर रहा है। इस साजिश को फिर बीएसएफ की तरफ से विफल किया गया है।

जम्मू। आतंकवाद फैलाने में नाकाम रहा पाकिस्तान अब भारत में ड्रग्स के जरिए युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश रच रहा है। इस साजिश के तहत पाकिस्तान अब सीमा पार से ड्रोन के जरिए पंजाब और जम्मू-कश्मीर में नशे की खेप पहुंचाने की कोशिश आए दिन कर रहा है। इसके अलावा घुसपैठियों के जरिए भी भारत में ड्रग्स सप्लाई करने की कोशिश में पाकिस्तान जुटा है। ऐसा ही मामला बीती रात जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ इलाके में हुआ। यहां बीएसएफ के जवानों ने देर रात पाया कि पाकिस्तान की तरफ से एक व्यक्ति भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहा है।

बीएसएफ के मुताबिक बल के चौकन्ने जवानों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे व्यक्ति को चुनौती दी और फिर उसके खिलाफ मोर्चा खोला। जवानों की फायरिंग से घुसपैठिया मौके पर ही ढेर हो गया। बीएसएफ जवानों ने जब मौके पर जाकर तलाशी ली, तो पाकिस्तानी घुसपैठिए के पास से संदिग्ध ड्रग्स के 4 पैकेट मिले। इन पैकेटों का कुल वजन 4 किलोग्राम बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक बीएसएफ की तरफ से इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ताकि अगर पाकिस्तान की तरफ से और भी ड्रग्स की खेप भेजी गई हो या कोई घुसपैठिया छिपा हो, तो उसे पकड़ा जा सके।

pakistan drone

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएसएफ को हर हाल में पड़ोसी देशों से होने वाली घुसपैठ से सतर्क रहने के लिए कहा है। बीएसएफ के काम का दायरा भी बढ़ाकर सीमा से 15 किलोमीटर किया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ को अवैध ड्रोन को मार गिराने वाले हथियार भी दिए गए हैं। इन हथियारों के इस्तेमाल से पंजाब में हाल के दिनों में तमाम पाकिस्तानी ड्रोन गिराए गए हैं। इन ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भेजे गए ड्रग्स के पैकेट और हथियार भी बीएसएफ ने बरामद किए हैं।