नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में एक भी सीट न जीत पाने के बाद बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इस हार का ठीकरा मुसलमानों के सिर पर फोड़ते हुए उनसे किनारा करने का मन बना लिया है। बीएसपी की तरफ से सोशल मीडिया पर दो पन्नों का बयान जारी किया गया है। इसमें मायावती के हवाले से कहा गया है कि मौजूदा लोकसभा चुनाव के साथ-साथ पिछले कई चुनावों में भी बीएसपी के खास अंग मुस्लिम समाज को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया गया लेकिन हमें उनकी तरफ से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला और वो हमें अच्छी तरह से समझ नहीं पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में अब से हम ठीक प्रकार से सोच समझकर ही मुसलमानों को मौका देंगे ताकि पार्टी को ऐसा भयंकर नुकसान न हो।
05-06-2024-BSP PRESS NOTE- LOK SABHA POLL RESULT REACTION pic.twitter.com/iUYELFPnCM
— Mayawati (@Mayawati) June 5, 2024
पार्टी की हार के विषय पर मायावती ने कहा कि निश्चित तौर पर इसको गंभीरता से लेते हुए हर स्तर पर विश्लेषण किया जाएगा। इसके बाद पार्टी हित में जो भी जरूरी होगा ठोस कदम उठाया जाएगा। लोकसभा चुनाव परिणाम पर बात करते हुए बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि आज जब लोकसभा चुनाव का जो भी व जैसी भी नतीजा आया है वह लोगों के सामने है। अब लोगों को ही तय करना है कि जो परिणाम आया है उसका आगे उनके जीवन पर क्या फर्क पड़ने वाला है। उनका अपना भविष्य कितना शांत, समृद्ध और सुरक्षित रह पाएगा।
मायावती ने अपने परम्परागत दलित वोटरों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपनी तरफ से पार्टी को जिताने का हर संभव प्रयास किया। मायावती ने कहा कि मेरा यही कहना है कि बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के बताए रास्तों पर चलकर पूरी लगन, निष्ठा और ईमानदारी के साथ मेहनत से काम करना ही अपना मिशनरी धर्म है। हमारी इसी सोच व शक्ति ने सदियों से शोषित व उपेक्षितों को आत्म सम्मान के साथ जीने के लिए संघर्ष करते रहना सिखाया है।