newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Waqf Amendment Bill: शुरू हो रहा संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा, मोदी सरकार लाएगी वक्फ संशोधन बिल

Waqf Amendment Bill: मोदी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू ने अगस्त 2024 में वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा में पेश किया था। जिसके बाद इसे और चर्चा व विपक्ष से आमराय बनाने के लिए जेपीसी में भेज दिया गया। वक्फ संशोधन बिल पर जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली जेपीसी ने जमकर चर्चा की और कई मुस्लिम संगठनों व उनके नेताओं से भी राय जानी। अब जेपीसी के सुझाए संशोधनों को मोदी सरकार ने वक्फ संशोधन बिल में जगह दी है।

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र में रीसेस के बाद अब इसका दूसरा हिस्सा सोमवार 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है। संसद के इस सत्र में मोदी सरकार बजट तो पास कराएगी ही। साथ ही कई अहम बिल भी संसद के इस सत्र में मोदी सरकार पास कराने की तैयारी कर रही है। जिन अहम बिल को मोदी सरकार संसद के इस सत्र में पास कराने की तैयारी में है, उनमें वक्फ संशोधन बिल भी है। पिछले दिनों ही सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने वक्फ संशोधन बिल के नए प्रारूप को मंजूरी दे दी है। इस बिल को पास कराने के दौरान संसद में हंगामा मचने और मोदी सरकार और विपक्ष के बीच धींगामुश्ती भी होने के पूरे आसार हैं।

वक्फ संशोधन बिल पर गठित जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल और कुछ सदस्य।

मोदी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू ने अगस्त 2024 में वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा में पेश किया था। जिसके बाद इसे और चर्चा व विपक्ष से आमराय बनाने के लिए जेपीसी में भेज दिया गया। वक्फ संशोधन बिल पर जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली जेपीसी ने जमकर चर्चा की और कई मुस्लिम संगठनों व उनके नेताओं से भी राय जानी। जिसके बाद जेपीसी ने एनडीए सदस्यों की तरफ से दिए गए 14 संशोधन वक्फ संशोधन बिल पर सुझाए। वहीं, बहुमत न हासिल होने पर विपक्षी सांसदों के सभी संशोधन जेपीसी ने अमान्य कर दिए। इस पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। जब बजट सत्र के दौरान जगदंबिका पाल ने 13 फरवरी को वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट संसद में रखी, तो कांग्रेस समेत विपक्ष ने कहा कि वो इसे नहीं मानते। फिर गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि विपक्ष इस रिपोर्ट में जो चाहे जुड़वा दे, इस पर बीजेपी को कोई आपत्ति नहीं है।

अब मोदी सरकार ने जेपीसी की अनुशंसा के हिसाब से वक्फ संशोधन बिल में 14 बदलाव किए हैं। वक्फ संशोधन बिल को पास कराने के लिए संविधान संशोधन करना होगा। इस वजह से लोकसभा के अलावा राज्यसभा से भी बहुमत से बिल को पास कराना पड़ेगा। लोकसभा में तो एनडीए के पास बहुमत है, लेकिन राज्यसभा में उसे जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी और बीजेडी की मदद लेनी पड़ सकती है। अब सबकी नजर इस पर है कि मोदी सरकार वक्फ संशोधन बिल को पास कराने में विपक्ष को संसद में पटकनी दे पाती है या नहीं।