पटाखा बेचने पर पिता हुए गिरफ्तार तो बेटी ने पुलिस की गाड़ी पर पटका सिर, CM योगी को पता चला तो देखिए क्या किया

Bulandshahr: शलभमणि त्रिपाठी ने ने बताया कि मुख्यमंत्री(CM Yogi) का स्पष्ट निर्देश है कि पुलिस(UP Police) हर किसी से संवेदनशीलता से पेश आए, मुख्यमंत्री जी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को रात में ही पटाखा कारोबारी के परिवार के बीच जाने के आदेश दिए

Avatar Written by: November 14, 2020 9:39 am
Bulandshahar Police diwali Seller pic

नई दिल्ली। वैसे तो यूपी पुलिस का अमानवीय चेहरा कई मौकों पर सामने आ चुका है, लेकिन ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर से सामने आया है। जहां यूपी पुलिस ने एक पटाखा विक्रेता को ना केवल बेरहमी से पीटा बल्कि घसीटकर गाड़ी में बैठाकर थाने भी ले गई। इस दौरान जब युवक को पुलिस थाने ले जा रही थी तो उसकी मासूम बेटी उसे छुड़वाने के लिए पुलिस की गाड़ी पर अपना सिर मारने लगी। इसके साथ ही वो जोर-जोर से रोते हुए पिता को छोड़ने की गुहार लगा रही थी। बेटी बार-बार चिल्लाती रही मेरे पापा को छोड़ दो मेरे पापा को छोड़ दो..लेकिन इन सबका पुलिस पर कोई असर नहीं पड़ा और पटाखा बेचने वाले युवक को अपने साथ थाने ले गई। लेकिन जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकारियों की नींद टूटी और युवक को छोड़ा गया। यहीं नहीं यह वायरल वीडियो की खबर जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत बच्ची के घर मिठाई ले जाने और उसे मनाने का आदेश दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Political Kida (@politicalkida)

इस घटना का वीडियो वायरल होते ही आला अधिकारी हरकत में आए और पटाखा बेच रहे युवक को तुरंत छोड़ने का आदेश दिया। मामला मुख्यमंत्री योगी तक पहुंचा और उन्होंने तुरंत अधिकारिकों को मिठाई लेकर उस युवक के घर जाने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री योगी के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने ट्ववीट कर जानकारी दी कि मुख्यमंत्री योगीजी बुलंदशहर की घटना को बेहद संवेदनशीलता से लेते हुए ना सिर्फ पटाखा कारोबारी को तत्काल रिहा कराया बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों के हाथों उनके व उनकी मासूम बेटी के लिए दीपावली के उपहार व मिठाइयां भी भिजवांईं, दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख़्त कार्रवाई कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि पुलिस हर किसी से संवेदनशीलता से पेश आए, मुख्यमंत्री जी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को रात में ही पटाखा कारोबारी के परिवार के बीच जाने के आदेश दिए,मुख्यमंत्री जी की पहल से इस परिवार की दीपावली खुशहाल और यादगार हो गई।

Bulandshahar Police diwali Seller photo

इसके साथ सीएम योगी ने इसके लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया। बता दें कि जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो आला अधिकारी हरकत में आए और पटाखा बेच रहे युवक को तुरंत छोड़ने का आदेश दिया। वहीं मामला मुख्यमंत्री योगी तक पहुंचा और उन्होंने तुरंत अधिकारिकों को मिठाई लेकर उस युवक के घर जाने का आदेश दिया।

मुख्यमंत्री योगी के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने ट्ववीट कर इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि, “मुख्यमंत्री योगीजी बुलंदशहर की घटना को बेहद संवेदनशीलता से लेते हुए ना सिर्फ पटाखा कारोबारी को तत्काल रिहा कराया बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों के हाथों उनके व उनकी मासूम बेटी के लिए दीपावली के उपहार व मिठाइयां भी भिजवाईं, दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख़्त कार्रवाई कर दी गई है।”

पिता के छूटने पर देखिए बच्ची ने क्या कहा

शलभमणि त्रिपाठी ने ने बताया कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि पुलिस हर किसी से संवेदनशीलता से पेश आए, मुख्यमंत्री जी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को रात में ही पटाखा कारोबारी के परिवार के बीच जाने के आदेश दिए, मुख्यमंत्री जी की पहल से इस परिवार की दीपावली खुशहाल और यादगार हो गई।

पूरा मामला

बता दें कि एनजीटी ने बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पटाखों की बिक्री बैन लगा दिया है। हालांकि इसके बावजूद बुलंदशहर में कुछ दुकानदार खुलेआम पटाखे बेच रहे थे, जिन पर खुर्जा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 दुकानदारों को हिरासत में लिया और पटाखे जब्त कर लिए. इस दौरान इस दौरान एक बच्ची पुलिस से अपने पिता को छोड़ने की गुहार लगाती रही

Latest