देश
Sonali phogat Death Case: उधर गोवा के CURLIES club पर चल रहा बुलडोजर, इधर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया ये बड़ा आदेश
Sonali Phogat Death Case: Curlies Club को ध्वस्त करने के पीछे की वजह ये थी कि इसी में सोनाली फोगाट को ड्रग्स दिया गया था। बीते दिन शुक्रवार को गोवा प्रशासन तीन-तीन बुलडोजर लेकर इसे गिराने पहुंचा। Club को ढहाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई थी लेकिन अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को Curlies Club से बड़ी राहत मिली है।
नई दिल्ली। बीते 22-23 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट का निधन हो गया था। इस मामले में एनजीटी ने बड़ा आदेश देते हुए गोवा के अंजुना बीच पर स्थित Curlies Club को ध्वस्त करने का आदेश दिया था। Curlies Club को ध्वस्त करने के पीछे की वजह ये थी कि इसी में सोनाली फोगाट को ड्रग्स दिया गया था। बीते दिन शुक्रवार को गोवा प्रशासन तीन-तीन बुलडोजर लेकर इसे गिराने पहुंचा। Club को ढहाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई थी लेकिन अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को Curlies Club से बड़ी राहत मिली है।
बता दें, बीते दिनों में रेस्टोरेंट के मालिक एडविन नुन्स ने ध्वस्तीकरण के विरुद्ध एनजीटी में याचिका दाखिल की थी। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने क्लब के मालिक को राहत देते हुए प्लॉट 42/10 पर बुलडोजर चलाने से रोक लगा दी है। चीफ जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने ये फैसला सुनाया है। हालांकि यहां आपको बताना जरूरी है कि कोर्ट ने पूरी तरह से कार्रवाई पर रोक नहीं लगाई है। कोर्ट ने साफ कहा है कि अवैध निर्माण को ढहाया जा सकता है।
SC stays demolition of Curlies restaurant in Goa linked to Sonali Phogat’s death
Read @ANI Story | https://t.co/h541ifZsai#SupremeCourt #Curlies #Goa #SonaliPhogatDeath pic.twitter.com/42yJGhCmYP
— ANI Digital (@ani_digital) September 9, 2022
आपको बता दें कि इसी रेस्टोरेंट में सोनाली फोगाट को ड्रग्स दिया गया था। जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। उनकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। सोनाली फोगाट की मौत के बाद से ही रेस्टोरेंट भी जांच के रडार पर आ गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान ने उन्हें ड्रग्स दिया था। हालांकि, इससे पहले 21 जुलाई 2016 में भी इस रेस्टोरेंट को ध्वस्त करने का आदेश दिया गया था। चूंकि इसका निर्माण कथित रूप से नियमों का उल्लंघन करके किया गया है। जिसके विरुद्ध रेस्टोरेंट के मालिक ने एनजीटी में याचिका दाखिल की थी।
Goa’s Curlies restaurant to be demolished for green violations.
— ANI (@ANI) September 8, 2022
सोनाली फोगाट को दिया था ड्रग्स का ओवर ड्रोज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब सोनाली फोगाट गोवा इस रेस्टोरेंट में पहुंची थी। उस वक्त उनका पीएम सुधीर सांगवान उनके साथ था। उस पर आरोप है कि उसने सोनाली फोगाट को ड्रग्स को ओवर ड्रोज दे दिया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। उधर, पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए सोनाली फोगाट के पीए , रेस्टोरेंट के मालिक और ड्रग्स मुहैया कराने वाले डिलीवरी ब्यॉय को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, रेस्टोरेंट के मालिक को बाद में जमानत पर आ गया है लेकिन, अभी इस पूरे मामले की जांच जारी है। उधर, सोनाली फोगाट के परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फत्र लिखकर अतिशीघ्र जांच करा कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। बहरहाल, इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद जांच के बाद क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।