newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ayodhya Minor Gangrape Case : अयोध्या नाबालिग गैंगरेप कांड के आरोपी सपा नेता के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर

Ayodhya Minor Gangrape Case : बुलडोजर की कार्रवाई से बचने के लिए मुईद खान के परिवार ने हाईकोर्ट में याचिका भी डाली मगर उस पर सुनवाई होने से पहले ही प्रशासन ने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त कर डाला। इससे पहले आरोपी की अवैध बेकरी पर भी प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया था।

नई दिल्ली। अयोध्या में 13 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप के आरोपी समाजवादी पार्टी ने नेता मोईद खान पर सरकार ने एक और एक्शन लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने मुईद खान के स्वामित्व वाले अवैध रूप से बनाए गए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया है। बुलडोजर की कार्रवाई से बचने के लिए मुईद खान के परिवार ने हाईकोर्ट में याचिका भी डाली मगर उस पर सुनवाई होने से पहले ही प्रशासन ने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त कर डाला। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में खुली दुकानों को पहले खाली कराया और इसके बाद बुलडोजर चलवा दिया।

इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसबल भी तैनात रहा। इससे पहले भी मोईद खान की बेकरी पर प्रशासन बुलडोजर चलवा चुका है। इसी बेकरी में मोईद खान ने अपने साथी के साथ मिलकर नाबालिग के साथ गैंगरेप किया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मुईद खान और उसके साथी राजू खान को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा दो अन्य सपा नेताओं पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले के सामने आने के बाद भदरसा एसएचओ, चौकी इंचार्ज और एक सिपाही को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया जा चुका है। मोईद खान फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी है।

मुईद खान की गिरफ्तारी के बाद सपा अध्यक्ष ने कहा था कि कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। अखिलेश के इस बयान पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पलटवार करते हुए सवाल किया था कि अखिलेश को बताना चाहिए, उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने डीएनए टेस्ट हुए हैं? इसी के साथ मायावती ने दुष्कर्म के आरोपी मुईद खान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की जा रही कार्रवाई को उचित ठहराया था।