newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tragic Road Accident in Akhnoor : जम्मू-कश्मीर के अखनूर में खाई में गिरी बस, 21 श्रद्धालुओं की मौत, 40 अन्य घायल

Tragic Road Accident in Akhnoor : बस में सवार सभी तीर्थयात्री थे जो उत्तर प्रदेश के हाथरस से जम्मू-कश्मीर स्थित शिव खोड़ी दर्शन करने के लिए जा रहे थे। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है, मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ भी सकती है। बस में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे।

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के अखनूर में पुंछ हाईवे पर एक बस अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में गिरकर पलट गई, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है, मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ भी सकती है। बस में लगभग 60 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस में सवार सभी तीर्थयात्री थे जो उत्तर प्रदेश के हाथरस से जम्मू-कश्मीर स्थित शिव खोड़ी दर्शन करने के लिए जा रहे थे। वहीं पीएम मोदी ने संवेदना प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

जम्मू-कश्मीर के परिवहन आयुक्त राजिंदर सिंह तारा ने घटना के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-पुंछ हाईवे पर चोकी चोरा क्षेत्र में तंगली मोड़ पर बस करीब 150 फुट नीचे खाई में जा गिरी, हालांकि हादसे की स्पष्ट वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मोड़ पर ड्राइवर का बस से नियंत्रण छूट गया और बस अनकंट्रोल होकर खाई में जा गिरी। अखनूर के एसडीएम लेख राज, एसडीपीओ मोहन शर्मा और थाना प्रभारी तारिक अहमद भी मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दिल दहलाने वाला मंजर देखकर सहम गए। इन्हीं स्थानीय लोगों में से एक ने पुलिस को खबर दी। मामूली घायलों को अखनूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर घायलों को जम्मू के मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। उधर जम्मू मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुपरिटेंडेंट नरिंदर सिंह का कहनाा है कि सीएसई अखनूर के जरिए हमें पहले ये जानकारी दी गई थी कि सभी लोग जम्मू के रहने वाले हैं हालांकि बाद में पता चला वो यूपी से आए तीर्थयात्री हैं। सीएसई से बताया गया था कि कई लोगों की हालत गंभीर है जिनको मेडिकल कॉलेज रिफर किया जा रहा है।