newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi : कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने राहुल गांधी को भेजा न्योता, पहले यहीं PM मोदी के खिलाफ बोलकर आलोचना का हुए थे शिकार

Rahul Gandhi : उन्होंने बताया कि वो जिओ पॉलिटिक्स, अंतर्राष्ट्रीय संबंध, बिग डाटा और लोकतंत्र पर बात करेंगे। दरअसल कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि राहुल महीने के आखिर में विश्वविद्यालय आएंगे। उनका हम फिर से स्वागत करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से भारत चीन संबंधों के ऊपर बोलने के लिए न्योता दिया गया है और राहुल गांधी ने बताया कि इसके लिए वह तैयार हैं और वह कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में जाकर भारत-चीन संबंधों पर बातचीत करेंगे। इसके साथ ही डाटा और लोकतंत्र पर बोलने के लिए बुलाया है। इस पर उन्होंने गुरुवार (16 फरवरी) को कहा कि वो इसको लेकर बिल्कुल रेडी हैं।

आपको बता दें कि इस बारे राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा, ”वो अपने अल्मा मेटर (पुराने संस्थान) कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी जाने को लेकर काफी उत्साहित हैं।” उन्होंने बताया कि वो जिओ पॉलिटिक्स, अंतर्राष्ट्रीय संबंध, बिग डाटा और लोकतंत्र पर बात करेंगे। दरअसल कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि राहुल महीने के आखिर में विश्वविद्यालय आएंगे। उनका हम फिर से स्वागत करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।

लेकिन यह कोई पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी किसी यूनिवर्सिटी में भाषण देने जा रहे हैं बल्कि इससे पहले भी राहुल गांधी 2022 में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी गए थे तो काफी सियासी हंगामा हुआ था। राहुल ने यहां ‘Ideas for India’ कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि वो संसद और चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं को काम नहीं करने दे रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी ने उनकी आलोचना की थी। लोगों ने यह सवाल उठाए थे कि कोई विदेश जाकर आखिर भारत के प्रधानमंत्री के बारे में इस तरह की अशोभनीय बातें कैसे कर सकता है।