newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Priyanka Gandhi: लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका गांधी वाड्रा? रॉबर्ट वाड्रा के इस बयान से बढ़ी सियासी सरगर्मी

Priyanka Gandhi: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को लेकर किए गए अपने एक ट्वीट की वजह से प्रियंका बीजेपी के निशाने पर आ चुकी है। बीजेपी की नाराजगी का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि पार्टी ने उनके खिलाफ प्राथमिकी तक दर्ज कराने की बात कह डाली है।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। बीजेपी उनके इस ट्वीट से इस कदर खफा हो गई कि उनके खिलाफ प्राथमिकी तक दर्ज कराने की बात कह दी है। आखिर ये पूरा माजरा क्या है? बताएंगे इसके बारे में हम आपको सबकुछ, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी पत्नी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी अभी सियासी गलियारों में ना महज चर्चाएं हो रही हैं, बल्कि इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। आइए, आगे आपको सबकुछ विस्तार से बताते हैं।

Priyanka Gandhi

दरअसल, राबर्ट वाड्रा ने अपनी पत्नी प्रियंका गांधी की जमकर तारीफ की है, जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें संसद में होना चाहिए। अगर वो संसद में होंगी,तो बहुत अच्छा काम करेगी। बता दें कि रॉबर्ट बाड्रा ने यह बयान एक इंटरव्यू के दौरान दिया है, जिसके बाद से सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गईं हैं कि प्रियंका आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। रॉबर्ट ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि प्रियंका के अंदर लोकसभा सदस्य होने की सभी काबिलियत हैं। वो विपक्ष को घेरना जानती हैं। अगर वो संसद जाती हैं, तो मुझे बहुत खुशी होगी। उम्मीद है कि कांग्रेस उन्हें स्वीकार करेगी और उनके लिए एक ऐसी योजना तैयार करेगी , जिससे प्रियंका की लोकसभा में आमद सुनिश्चित हो सकें।

पीएम मोदी पर भी साधा निशाना

इसके अलावा रॉबर्ट वाड्रा ने बीजेपी पर भी जोरदार हमला बोला। बता दें कि बीते दिनों संसद में स्मृति ईरानी ने तस्वीर दिखाई थी, जिसमें रॉबर्ट वाड्रा और अदानी एक साथ नजर आ रहे थे। जिस पर ईरानी ने तंस कसते हुए कहा था कि जीजा यहां क्या कर रहे हैं?अब इस पर वाड्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम मोदी की अदानी के साथ प्लेन में बैठने की तस्वीर आई थी। लेकिन, हम इस पर सवाल नहीं करते हैं। हालांकि, इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कई मर्तबा सवाल कर चुके हैं, लेकिन बीजेपी की ओर से कोई जवाब नहीं आता है।’

ट्वीट को लेकर चर्चा में प्रियंका

बता दें कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को लेकर किए गए अपने एक ट्वीट की वजह से प्रियंका बीजेपी के निशाने पर आ चुकी है। बीजेपी की नाराजगी का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि पार्टी ने उनके खिलाफ प्राथमिकी तक दर्ज कराने की बात कह डाली है। आइए, आगे आपको वो ट्वीट दिखाते हैं, जिसे लेकर प्रियंका बीजेपी के निशाने पर है।

प्रियंका की सियासी स्थिति

वहीं, अगर प्रियंका गांधी वाड्रा की सियासी स्थिति की बात करें, तो वो हर पक्षों से मजबूत नजर आती हैं। गत उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी प्रियंका ने कांग्रेस के लिए अच्छा कम किया था। कोई दो मत नहीं यह कहने में कि चुनाव के दौरान उनके द्वारा ‘मैं बेटी हूं, लड़ सकती हूं’, का नारा काफी कांग्रेस के लिए काफी हितकारी साबित हुआ था।

priyanka gandhi vadra

इतना ही नहीं, इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद कृष्णम ने भी प्रियंका की तारीफ की थी और उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए उपयुक्त बताया था। बहरहाल, अब आगामी दिनों प्रियंका सियासी मोर्चे पर किस अवतार में नजर आती हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।