newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Canada Not Giving Death Certificate Of Hardeep Singh Nijjar: एनआईए को आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का डेथ सर्टिफिकेट नहीं दे रहा कनाडा, आखिर क्या छिपाना चाहते हैं जस्टिन ट्रूडो

Canada Not Giving Death Certificate Of Hardeep Singh Nijjar: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो क्या खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर मामले में कुछ छिपाना चाहते हैं? आखिर उनकी सरकार भारत को निज्जर का डेथ सर्टिफिकेट क्यों नहीं दे रही? हरदीप सिंह निज्जर की हत्या जून 2023 में कनाडा के सर्रे में कर दी गई थी। इस मामले में भारत और कनाडा के बीच काफी तनाव है।

नई दिल्ली। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो क्या खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर मामले में कुछ छिपाना चाहते हैं? आखिर उनकी सरकार भारत को निज्जर का डेथ सर्टिफिकेट क्यों नहीं दे रही? हरदीप सिंह निज्जर की हत्या जून 2023 में कनाडा के सर्रे में कर दी गई थी। निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा की पुलिस ने 4 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक हरदीप सिंह निज्जर का डेथ सर्टिफिकेट एनआईए ने कनाडा सरकार से मांगा था, लेकिन रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस ने निज्जर का डेथ सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया। कनाडा की पुलिस एनआईए से ये पूछ रही है कि निज्जर का डेथ सर्टिफिकेट उसे क्यों चाहिए?

दरअसल, हरदीप सिंह निज्जर के खिलाफ भारत के कोर्ट में केस दर्ज है। एनआईए को इस मामले में कोर्ट में जानकारी अपडेट करने के लिए निज्जर के डेथ सर्टिफिकेट की जरूरत है। बता दें कि निज्जर की हत्या के मसले पर भारत और कनाडा के बीच काफी तनाव है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाया है कि उसने अपनी एजेंसियों के जरिए हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कराई। भारत ने कई बार ट्रूडो सरकार से कहा है कि वो इस गंभीर आरोप के पुख्ता सबूत दे, लेकिन कनाडा ने अब तक भारत को निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों का हाथ होने का एक भी सबूत नहीं दिया है।

justin trudeau

भारत में हरदीप सिंह निज्जर कई लोगों की हत्या का जिम्मेदार रहा है। उसे भारत ने मोस्ट वांटेड आतंकवादी भी घोषित कर रखा था। वहीं, कनाडा की ट्रूडो सरकार ने निज्जर को शरण दे रखी थी। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बीते दिनों ही विदेशी हस्तक्षेप आयोग में ये बयान भी दिया कि भारत को उनकी सरकार ने निज्जर की हत्या से जुड़ा कोई सबूत नहीं दिया, सिर्फ खुफिया जानकारी साझा की थी। इस मामले में भारत के उच्चायुक्त रहे संजय वर्मा और 5 अन्य राजनयिकों को भी कनाडा ने पर्सन ऑफ इंट्रेस्ट कहा था। यानी निज्जर की हत्या में कनाडा इनसे पूछताछ करना चाहता था। जिसके विरोध में भारत ने सभी राजनयिकों को वापस बुला लिया था और दिल्ली स्थित कनाडा के कार्यकारी उच्चायुक्त समेत 6 राजनयिकों को निष्कासित भी किया था। दूसरी तरफ, कनाडा में भी इस मामले ने तूल पकड़ रखा है। खुद जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी के सांसद चाहते हैं कि वो पीएम का पद छोड़ दें। कनाडा के विपक्षी दलों ने भी जस्टिन ट्रूडो को भारत से रिश्ते बिगाड़ने के मामले में घेर रखा है।