newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP: ‘धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं…’, महाकाल मंदिर में लड़की का डांस वीडियो देख भड़के मंत्री नरोत्तम मिश्रा

MP: मामले पर संज्ञान लेते हुए एपमी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऐसा नहीं है..पहले तो मैं उन बच्चियों से कहूंगा कि वीडियो बनाने के और भी स्थान हो सकते हैं..पवित्र स्थानों से दूर रहकर वीडियो बनाए।

नई दिल्ली। कई बार ऐसा देखा गया है जब मंदिर और मस्जिद से नाचते-गाते युवाओं के वीडियो वायरल हुए हैं जिन पर खूब विवाद हुआ है। विवाद इतना ज्यादा भी बढ़ चुका है कि मामले में गिरफ्तारी तक हो चुकी है। अब ताजा मामला उज्जैन के महाकाल मंदिर का है जहां से एक लड़की की रील्स वायरल हुए हैं। महाकाल मंदिर में बने इन रील्स पर पुजारियों ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने लड़की पर कार्रवाई करने की मांग की है क्योंकि लड़की ने मंदिर की मर्यादा का उल्लंघन किया है। साथ ही महाकाल मंदिर की छवि को धूमिल करने का काम किया है। अब मामले पर नरोत्तम मिश्रा ने भी टिप्पणी की है।

वायरल हो रहा लड़की का डांस वीडियो

मामले पर संज्ञान लेते हुए एपमी के गृह मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है..पहले तो मैं उन बच्चियों से कहूंगा कि वीडियो बनाने के और भी स्थान हो सकते हैं..पवित्र स्थानों से दूर रहकर वीडियो बनाए। हम पहले भी कह चुके हैं हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। हालांकि संज्ञान में आया है कि वीडियो काफी पुराना है इसलिए पहले मामले पर जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि वायरल वीडियो में लड़की महादेव को जल अर्पित करती और मंदिर के प्रांगण में घूमती दिख रही है। कई रील्स पर बॉलीवुड के गाने भी लगे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

6 महीने पुराना है वीडियो

कहा जा रहा है कि वायरल वीडियो तकरीबन 6 महीने पुराने हैं। पुलिस सत्यता की जांच के बाद ही कार्रवाई करेंगे। वीडियो सामने आने के बाद मंदिर के पुजारियों में रोष है। उनका कहना है कि धर्म के साथ ऐसी बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि ये पहला मामला नहीं है जब किसी डांस वीडियो को लेकर बवाल हुआ हो। बीते साल आगरा के ताजमहल से एक लड़की का डांस वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कड़ी कार्रवाई की थी।