
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में बड़ी सियासी हलचल देखने को मिल रही है। जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी बीते विधानसभा चुनाव में अपना विजयी पताका फहरा चुकी है। कांग्रेस की नईया डूब चुकी है। बीजेपी की भी स्थिति प्रदेश में कुछ खास दुरूस्त नहीं है। अब ऐसी स्थिति में बीजेपी हर वो दांव चल रही है, जिससे कि पार्टी सूबे में अपनी स्थिति को दुरूस्त कर सकें, चूंकि आगामी दिनों में लोकसभा के चुनाव भी होने जा रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में बीजेपी के लिए अपने जनाधार को बढ़ाने की दिशा में सकारात्मक पहल करनी होगी। अब इसी बीच पंजाब से बीजेपी के लिए एक अच्छी खबर प्रकाश में आई है। आइए, आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। दरअसल, खबर है कि पंजाब लोकदल पार्टी के प्रमुख और प्रदेश के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह आगामी 19 सितंबर को बीजेपी का दामन थामेंगे। यह जानकारी पंजाब लोक दल के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह ने दी है। बता दें कि बीते दिल्ली दौरे पर आए कैप्टन अमरिंदर सिंह की अमित शाह से मुलाकात के दौरान इस बात के कयास तेज हो गए थे कि वे बीजेपी में शामिल होंगे।
Ex-Punjab CM Capt Amarinder Singh to join BJP on Monday
Read @ANI Story | https://t.co/1MAl1Sp21O#CaptAmrinderSingh #BJP #Punjab pic.twitter.com/qzdOhSwQU3
— ANI Digital (@ani_digital) September 16, 2022
यही नहीं, उन्होंने यह भी साफ दिया था कि वे लंदन से अपना उपचार कराने के उपरांत बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। यह भी खबर है कि आगामी दिनों में उनकी पार्टी के कई नेता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। बता दें कि बीते दिनों कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान सभी नेताओं के बीच पंजाब की मौजूदा दुश्वारियों को लेकर तफलीस से वार्ता हुई थी, जिसमें पंजाब में आतंकवाद की मौजूदा स्थिति से लेकर युवाओं के बीच जारी मादक पदार्थों के सेवन जैसे विषय भी शामिल थे। मुलाकात के दौरान सभी नेताओं ने इन सभी समस्याओं पर निदान करने की दिशा में अपनी रूपरेखा तैयार करने की योजना पर विचार किया था। बहरहाल, अब सभी को उस पल का इंतजार है, जब वो अपने सभी नेताओं संग बीजेपी का दामन थामेंगे।
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस को अलविदा कहकर खुद की पार्टी पंजाब लोकदल के गठन का ऐलान किया था। उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्य़क्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा सौंप दिया था। दरअसल, वे चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री का दावेदार मनाए जाने से नाराज थे। जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कहने का मन बना लिया था। हालांकि, कांग्रेस आलाकमान द्वारा उन्हें रोकने की भी कोशिश भी की गई थी, लेकिन वे नहीं माने और अंत में खुद की पार्टी के गठन का ऐलान कर दिया था, जिसका नाम है पंजाब लोकदल, लेकिन अब खबर सामने आई है कि वे एक तरफ जहां बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में कराने जा रहे हैं। बहरहाल, अब बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी उन्हें कौन-सी जिम्मेदारी प्रदान करती है, इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
वहीं, राजनीतिक गलियारों में कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने के फैसले को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि अगर कैप्टन बीजेपी का दामन थामते हैं, तो यह स्थिति बीजेपी के लिए मिशन 2024 के लिहाज से सुखद हो सकती है। बता दें कि मौजूदा वक्त में पंजाब में आम आदमी पार्टी की स्थिति अन्य किसी भी नेताओं की तुलना में संलब नजर आ रही है, तो वहीं दूसरी पार्टियां खुद के वजूद से जूझती हुई नजर आ रही हैं। अब ऐसे में उनका अगला कदम क्या रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम