newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ayodhya Rape Case: अयोध्या रेप केस में सपा के 2 और नेताओं पर भी मुकदमा दर्ज, पीड़ित नाबालिग को सुलह के लिए धमकी देने का आरोप; पार्टी का नेता मोईद खान है आरोपी

Ayodhya Rape Case: आरोप है कि करीब ढाई महीने पहले राजू नाम का शख्स नाबालिग से मिला और कहा कि उसे मोईद खान बुला रहा है। वो मोईद खान के बेकरी गई, तो उसने और राजू ने रेप कर वीडियो बना लिया था। इसके बाद ब्लैकमेल कर लगातार रेप का सिलसिला शुरू हुआ। इससे नाबालिग गर्भवती हो गई।

अयोध्या। यूपी के अयोध्या में नाबालिग लड़की से रेप के आरोप मामले में सपा के 2 और नेताओं पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। सपा के नेता और भदरसा नगर पंचायत के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा के ही एक और नेता जय सिंह राणा और एक अन्य पर धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस को शिकायत मिली थी। आरोप है कि सपा के नेताओं ने रात 11 बजे जिला महिला अस्पताल जाकर रेप पीड़ित नाबालिग को सुलह न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी।

वहीं, नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में गिरफ्तार सपा के नेता मोईद खान की संपत्ति पर भी एक्शन हो सकता है। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन ने मोईद खान की बेकरी समेत अन्य संपत्तियों की पैमाइश की। आरोप है कि रेप के मामले में गिरफ्तार मोईद खान ने तालाब और कब्रिस्तान के अलावा कई और सरकारी जमीनों पर कब्जा किया। मोईद खान की बेकरी भी सील की गई है। यहां से खाद्य विभाग ने सैंपल भी जांच के लिए लिया है। रेप की घटना अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र का है। आरोपी मोईद खान के घर पर ही पुलिस चौकी चलती थी। आरोप है कि करीब ढाई महीने पहले राजू नाम का शख्स नाबालिग से मिला और कहा कि उसे मोईद खान बुला रहा है। वो मोईद खान के बेकरी गई, तो उसने और राजू ने रेप कर वीडियो बना लिया था। इसके बाद ब्लैकमेल का सिलसिला शुरू हुआ। एसपी के कहने पर मोईद के साथ आरोपी राजू को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पीड़ित का परिवार सीएम योगी आदित्यनाथ से मिला था। जिसके बाद थाना और चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर उन पर भी जांच बिठाई गई है।

सपा का नेता मोईद खान नाबालिग लड़की से रेप का आरोपी है।

आरोप है कि मोईद खान ने नाबालिग का रेप किया और उसका वीडियो भी बनाया। इसके बाद ब्लैकमेल कर लंबे समय से उससे रेप कर रहे थे। जब नाबालिग के गर्भ ठहर गया, तो उसके परिजनों को पता चला। नाबालिग 3 और बहनें हैं। उसके पिता नहीं हैं। मां और अन्य 3 बड़ी बहनें ही कामकाज कर घर का खर्च चलाती हैं।