newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manish Sisodia Arrested: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को CBI ने किया गिरफ्तार

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले  में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।  डिप्टी सीएम से इस मामले में सुबह से पूछताछ हो रही थी। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सिसोदिया के गिरफ्तार होने की बात कही थी।

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। डिप्टी सीएम से इस मामले में सुबह से पूछताछ हो रही थी। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सिसोदिया के गिरफ्तार होने की बात कही थी। उन्हें जब सीबीआई कार्यालय ले जाया गया था, तभी इस बात की अपरोक्ष रूप से पुष्टि हो चुकी थी कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। बहरहाल, सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब सिसोदिया को मेडिकल के लिए ले जाया जाएगा। मेडिकल के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा जा सकता है। बता दें कि सुबह 11 बजे सिसोदिया सीबीआई कार्यालय पहुंचे थे। जहां उनसे आठ घंटे तक लंबी पूछताछ हुई है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।

उधर, सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आप नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बीजेपी पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘सिसोदिया की गिरफ़्तारी तानाशाही की इंतेहा है। आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ़्तार करके अच्छा नही किया मोदी जी, भगवान भी आपको माफ़ नही करेगा। एक दिन आपकी तानाशाही का अंत ज़रूर होगा मोदी जी’।

बता दें कि सिसोदिया ने सीबीआई पूछताछ से पहले ट्वीट किया था, जो कि अब काफी सुर्खियों में आ चुका है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि, ‘आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा। लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है’।

उधर,  मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई के शिकंजे के विरोध में सुबह से ही आप नेताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। स्थिति की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सीबीआई कार्यालय के बाहर धारा 144 लागू कर दी दी थी। बता दें कि आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी साजिशन सिसोदिया को फंसाने की कोशिश की है। ऐसा करके बीजेपी ने लोकतंत्र का भद्दा मजाक बनाया है। उधर, बीजेपी का कहना है कि सिसोदिया को अपने कर्मों की सजा मिल रही है। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने पहले ही सिसोदिया के गिरफ्तार होने की बात कह दी थी। बता दें कि सिसोदिया की सीबीआई पूछताछ से पहले सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि, ‘जिस देश में गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने वाले और उन बच्चों का भविष्य बनाने वाले जेल में हों और अरबों का घोटाला करने वाले प्रधान मंत्री के जिगरी दोस्त हों, वो देश कैसे तरक़्क़ी कर सकता है। भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूँ कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे।

आपको बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले में आरोप लगने के बाद इस नीति को 31 जुलाई को खत्म कर दिया गया था। इस नीति को खत्म करने के बाद दिल्ली सरकार ने पुरानी नीति को बहाल करने करने का विचार किया था। ध्यान रहे कि इससे पहले सीबीआई ने सिसोदिया के घर व कार्यालय पर छापे मारे थे, लेकिन सिसोदिया के विरोध में ऐसा कोई भी सबूत नहीं मिला था, जो कि उनके लिए मुश्किलें पैदा कर सकें। यही नहीं, बीते दिनों सीबीआई ने कोर्ट में भी आरोपपत्र दाखिल किया था, लेकिन उसमें सिसोदिया का नाम शामिल नहीं था। बहरहाल , अब इस पूरे मसले को लेकर दिल्ली की राजनीति में सियासी बवाल का सिलसिला जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।