
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के कथित आबकारी घोटाले में घिरे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया नई मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। इसकी वजह उनका बयान है। मनीष सिसोदिया से जांच एजेंसी सीबीआई ने सोमवार को 9 घंटे तक पूछताछ की थी। पूछताछ खत्म होने के बाद मनीष सिसोदिया बाहर आए और सीबीआई पर बड़ा आरोप लगा दिया। मनीष ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान उन पर आम आदमी पार्टी AAP छोड़ने का दबाव बनाया गया। ये भी लालच दिया गया कि दिल्ली का सीएम बना दिया जाएगा। सीबीआई ने इन आरोपों का खंडन करते हुए जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी कहती है कि आबकारी घोटाला 10000 करोड़ का है। मैं सीबीआई दफ्तर आया। यहां पाया कि कोई घोटाला नहीं है। मामला फर्जी है। दिल्ली में ऑपरेशन लोटस को कामयाब करने के लिए मेरे खिलाफ फर्जी केस बनाया गया। उन्होंने कहा कि मुझ पर ‘आप’ छोड़ने का दबाव डाला गया। मुझसे कहा गया कि सीएम पद लो या जेल की सजा काटने की तैयारी करो। सिसोदिया ने ये आरोप भी लगाया कि पूछताछ के दौरान ये भी कहा गया कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ भी फर्जी केस है, फिर भी वो जेल में हैं। सुनिए सिसोदिया का बयान।
#WATCH | I was asked inside the CBI office to leave (AAP), or else such cases will keep getting registered against me. I was told ‘Satyendar Jain ke upar konse sachhe cases hain?’…I said I won’t leave AAP for BJP. They said they’ll make me CM, alleges Delhi Dy CM Manish Sisodia pic.twitter.com/A1ceUmHqQD
— ANI (@ANI) October 17, 2022
मनीष सिसोदिया के इस बयान के तुरंत बाद सीबीआई ने बयान जारी किया। सीबीआई ने कहा कि उनके बयान के बारे में जांच होगी। उनके आरोपों की पुष्टि की जाएगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। जांच एजेंसी ने कहा कि सिसोदिया से एफआईआर में लगे आरोपों और अब तक के सबूतों के बारे में सवाल पूछे गए। सीबीआई ने कहा कि वो ऐसे आरोपों का कड़ा खंडन करती है। कानून के मुताबिक जांच जारी रहेगी।
“He was examined strictly on FIR allegations & evidence collected so far. His statement will be verified in due course, further action taken as per probe requirements,” CBI in a statement
— ANI (@ANI) October 17, 2022
बता दें कि दिल्ली के आबकारी घोटाले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। इसके अलावा अज्ञात लोगों पर भी एफआईआर है। सीबीआई इससे पहले मनीष सिसोदिया के घर पर छापा भी मार चुकी है। उनके बैंक लॉकरों को भी खंगाला गया था। सिसोदिया लगातार दावा करते हैं कि सीबीआई को कोई सबूत नहीं मिला, लेकिन जांच एजेंसी ने उनके इस दावे पर कहा था कि उसने किसी को क्लीनचिट नहीं दी है। जांच जारी है।