Raid: सत्यपाल मलिक के करीबी रहे सुनक बाली के घर CBI की रेड, इस मामले में हो रही कार्रवाई

Raid: सत्यपाल मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वह 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे, तब उस कार्यकाल के दौरान बीमा से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। मलिक ने कहा था कि फाइलों की मंजूरी के बारे में जानकारी लेने तब के भाजपा महासचिव राम माधव भी राजभवन आए थे। इसी के सिलसिले में जीरो टॉलरेंस नीति के भ्रष्टाचार पर चाबुक चलाने वाली सीबीआई अब कार्रवाई कर रही है।

Avatar Written by: May 17, 2023 1:21 pm

नई दिल्ली। पुलवामा हमले को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने वाले जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के तत्कालीन प्रेस सचिव रहे सुनक बाली पर कथित बीमा मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सुनक बाली के दिल्ली स्थित आवास पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। इस बारे में मीडिया से बात करते हुए पूर्व राज्यपाल ने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि सीबीआई इस केस में शिकायतकर्ता को परेशान करने का काम कर रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि सुनक बाली जम्मू कश्मीर में मलिक के प्रेस सचिव थे।

satyapal malik and cbi

इंश्योरेंस घोटाले मामले में ये कार्रवाई सीबीआई कर रही है। इसके बारे में खुद मलिक ने शिकायत दर्ज करवाई थी। इसी सिलसिले में पहले सीबीआई ने उनसे भी पूछताछ की थी। इसके बाद मलिक के भी बयान दर्ज किए गए थे। जिसके बाद उनसे सवाल पूछे जाने पर देशभर में सवाल उठाए गए थे। विपक्ष ने इसको लेकर सरकार पर सीबीआई को इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया था। विपक्ष ने खूब ढोल पीटा कि सरकार के खिलाफ बोलने की वजह से ही सत्यपाल मालिक से पूछताछ की जा रही है।

वहीं गौर करने वाली बात ये है कि बीते दिनों सत्यपाल मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वह 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे, तब उस कार्यकाल के दौरान बीमा से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। मलिक ने कहा था कि फाइलों की मंजूरी के बारे में जानकारी लेने तब के भाजपा महासचिव राम माधव भी राजभवन आए थे। इसी के सिलसिले में जीरो टॉलरेंस नीति के भ्रष्टाचार पर चाबुक चलाने वाली सीबीआई अब कार्रवाई कर रही है।