newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBI Raids: लालू यादव के करीबियों पर सीबीआई छापे, जमीन के बदले नौकरी घोटाले में तेज हुई कार्रवाई

पटना से लेकर दिल्ली और एनसीआर तक करीब 9 ठिकानों पर सुबह 6 बजे सीबीआई ने छापा मारा। इनमें लालू के करीबी प्रेमचंद गुप्ता और आरजेडी विधायक किरण देवी के घर भी शामिल हैं।

नई दिल्ली/पटना। जमीन के बदले नौकरी घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव के करीबियों के यहां छापा मारा है। पटना से लेकर दिल्ली और एनसीआर तक करीब 9 ठिकानों पर सुबह 6 बजे सीबीआई ने छापा मारा। इनमें लालू के करीबी प्रेमचंद गुप्ता और आरजेडी विधायक किरण देवी के घर भी शामिल हैं। इससे पहले सीबीआई जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और बेटे तेजस्वी यादव से लंबी पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई ने लालू और तेजस्वी के ठिकानों पर छापे भी मारे थे।

rjd mla kiran devi
लालू की करीबी विधायक किरण देवी के घर भी सीबीआई ने छापा मारा।

मामला केंद्र में यूपीए-2 की सरकार के दौर का है। उस सरकार में लालू यादव रेल मंत्री थे। आरोप है कि रेल मंत्री रहने के दौरान लालू ने विभाग में नौकरी देने के लिए लोगों से अपने और परिजनों के नाम पर जमीनें ली थीं। सीबीआई ने ये केस काफी पहले दर्ज किया था। पिछले कुछ दिनों से सीबीआई नौकरी घोटाले में सक्रिय हुई है। इसके बाद ही लालू, राबड़ी, मीसा और तेजस्वी के यहां छापे, पूछताछ वगैरा की कार्रवाई हुई थी।

lalu rabri tejashwi yadav

लालू के बेटे तेजस्वी यादव अभी बिहार की नीतीश कुमार सरकार में डिप्टी सीएम हैं। उन्होंने पूछताछ और पहले हुई सीबीआई की छापेमारी पर कहा था कि जांच एजेंसी के पास कोई सबूत नहीं हैं। तेजस्वी ने कहा था कि अगर सीबीआई वाले चाहेंगे, तो वो अपने आवास पर उनके पक्के तौर पर रहने की व्यवस्था भी कर देंगे। वहीं, बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने दावा किया था कि जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने ही सीबीआई से लालू के घोटालों की शिकायत की थी और दस्तावेजी सबूत दिए थे। इस पर ललन सिंह की कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। जबकि, जेडीयू और लालू की पार्टी मिलकर अभी सरकार चला रहे हैं।