Balasore Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे में आज रेलवे कर्मचारियों से पूछताछ करेगी सीबीआई, शवों की पहचान के लिए हो रहा डीएनए टेस्ट

बीते शुक्रवार 2 जून की शाम करीब 6.55 बजे कोलकाता के शालीमार स्टेशन से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। बहानागा बाजार स्टेशन पर ये हादसा हुआ था। कोरोमंडल एक्सप्रेस के ड्राइवरों ने बताया है कअप मेन लाइन का सिग्नल मिला था और ट्रेन अचानक लूप लाइन पर चली गई।

Avatar Written by: June 7, 2023 8:37 am
TRAIN ACCIDENT

बहानागा बाजार (बालासोर)। ओडिशा के बालासोर जिले स्थित बहानागा बाजार रेलवे स्टेशन पर हुए भीषण ट्रेन हादसे की जांच तो सीबीआई ने मंगलवार से ही शुरू कर दी थी, लेकिन आज से सीबीआई जांच को और तेज करने वाली है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई के अफसर आज बहानागा बाजार स्टेशन पर तैनात सभी रेलवे कर्मचारियों से पूछताछ करेंगे। कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के हादसे के वक्त आने-जाने और उनको दिए गए सिग्नल वगैरा के बारे में सीबीआई जानकारी जुटाएगी। सीबीआई के अफसरों के अलावा मंगलवार को बहानागा बाजार स्टेशन पर फोरेंसिक साइंस की टीम भी गई थी। ये टीम भी जांच में मदद कर रही है।

odisha train accident 1

बीते शुक्रवार 2 जून की शाम करीब 6.55 बजे कोलकाता के शालीमार स्टेशन से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। बहानागा बाजार स्टेशन पर ये हादसा हुआ था। कोरोमंडल एक्सप्रेस के ड्राइवरों ने बताया है कि उनको अप मेन लाइन का ग्रीन सिग्नल मिला हुआ था और ट्रेन अचानक लूप लाइन पर चली गई। कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ कोच डाउन मेन लाइन से गुजर रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के पिछले कोचों से टकराए थे। नतीजे में इस ट्रेन के ये 3 कोच भी पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में मृतकों की संख्या 288 हो चुकी है। वहीं, करीब 1000 यात्री घायल हुए थे।

Coromandel Express Train Accident Video

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीबीआई जांच के आदेश दिए जाने से पहले कहा था कि प्वॉइंट में छेड़छाड़ का पता चला है और दोषियों की पहचान भी कर ली गई है। वहीं, विपक्ष उनके इस बयान पर निशाना साध रहा है। बहरहाल, अब भी 83 मृतकों की पहचान होनी बाकी है। इन शवों में से कई के मामले में अलग-अलग परिवार दावा कर रहे हैं। सभी शवों के साथ उनपर दावा करने वालों का डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है। इसके बाद पहचान करके शव को परिवार के सुपुर्द किया जाएगा।