newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shivraj Singh Chouhan On Air India: ‘क्या ये यात्रियों को धोखा देना नहीं?’, एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी सीट मिलने पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उठाया सवाल; एयरलाइंस ने मांगी माफी

Shivraj Singh Chouhan On Air India: पहले भी कई बार एयर इंडिया की फ्लाइट में सीट टूटी होने, भोजन में गड़बड़ी वगैरा की शिकायत लोग करते रहे हैं। एयर इंडिया प्रबंधन हर बार कहता है कि कमियां दूर की जा रही हैं, लेकिन अब केंद्र में मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी टूटी सीट पर बैठकर भोपाल से दिल्ली आना पड़ा। इससे एयर इंडिया प्रबंधन एक बार फिर सवालों के घेरे में है।

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। दरअसल शिवराज सिंह चौहान शनिवार को भोपाल से दिल्ली आ रहे थे। एयर इंडिया के फ्लाइट में उनका टिकट था। शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट में उनको टूटी सीट दे दी गई। उन्होंने फ्लाइट में कर्मचारियों से दरियाफ्त की, तो बताया गया कि एयर इंडिया मैनेजमेंट को इसकी जानकारी दी गई थी और उसे इस सीट का टिकट नहीं देना चाहिए था। शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट में और भी सीट टूटी हुई थीं। शिवराज सिंह चौहान ने सवाल उठाया कि क्या ये यात्रियों को धोखा देना नहीं है? उन्होंने ये भी लिखा कि निजी हाथ में जाने पर एयर इंडिया की हालत सुधरने की उनको उम्मीद थी।

शिवराज सिंह चौहान को टूटी सीट दिए जाने पर तमाम यूजर्स ने अलग-अलग रिएक्शन दिए। वहीं, एयर इंडिया ने माफी मांगते हुए लिखा कि वो इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं। एयर इंडिया ने ये भी कहा है कि शिवराज सिंह वक्त दें, तो उनसे इस बारे में कंपनी के अधिकारी बात करेंगे। बता दें कि पहले भी कई बार एयर इंडिया की फ्लाइट में सीट टूटी होने, भोजन में गड़बड़ी वगैरा की शिकायत लोग करते रहे हैं। एयर इंडिया प्रबंधन हर बार कहता है कि कमियां दूर की जा रही हैं, लेकिन अब केंद्र में मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी टूटी सीट पर बैठकर भोपाल से दिल्ली आना पड़ा। इससे एयर इंडिया प्रबंधन एक बार फिर सवालों के घेरे में है।

एयर इंडिया पहले भारत सरकार की थी। एयर इंडिया के परिचालन में काफी दिक्कतें आ रही थीं। जिसके बाद मोदी सरकार ने इसका विनिवेश किया था। टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया को 27 जनवरी 2022 को ले लिया था। टाटा ग्रुप ने लोगों को भरोसा दिलाया था कि वो एयर इंडिया को पुराना गौरव वापस दिलाएगा और इसे विश्वस्तरीय बनाएगा। टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया के लिए कई नए विमान भी खरीदे हैं, लेकिन पुराने विमानों की दशा सुधारने पर शायद ध्यान नहीं दिया जा रहा है।