
नई दिल्ली। आगामी लोकसभा सहित विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक विश्लेषकों की प्रधानमंत्री मोदी पर पैनी नजर है। उनकी हर गतिविधियों के कई मायने निकाले जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में इंडिया ग्रीन एनर्जी वीक 2023 का उद्घाटन किया। उन्होंने उर्जा क्षेत्र को विस्तारित करने की दिशा में कई कदम उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे देश में उर्जा के प्रचूर संसाधान मौजूद हैं, बस जरूरत है उसका सही उपयोग करने की। प्रधानमंत्री ने कहा कि उर्जा क्षेत्र को विकसित करने की दिशा में भारत हमेशा से ही अग्रणी रहा है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में उर्जा के मोर्चे पर केंद्र सरकार की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि ग्रीन एनर्जी वीक कार्यक्रम में 34 देशों के राष्ट्रध्यक्ष शामिल हुए। इस ग्रीन एनर्जी कार्यक्रम के दौरान देश में उर्जा के मोर्चे पर जारी चुनौतियों के समाधान के संदर्भ में विस्तृत वार्ता हुई। कार्यक्रम में 30 हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। जिसमें हजार प्रादेशिक और पांच सौ वक्ता शामिल हैं।
It was amazing meeting with PM Modi today who addressed us at India Energy Week. I have no doubt that India is the most attractive place for exploration and production of oil & gas: Anil Agarwal, Chairman, Chairman, Vedanta Resources pic.twitter.com/YRYjKQDqZv
— ANI (@ANI) February 6, 2023
वहीं, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी भारत में जारी उर्जा चुनौतियों के संदर्भ में अपनी राय साझा कीं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय उर्जा एवं पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्यपाल थावरचंद गहलोत, सीएम बसवराज बोम्मई शामिल हुए। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उर्जा संरक्षण हमारे नागरिकों के हितों का संरक्षण करती है, जिससे आगे चलकर देश के विकास का खाका तैयार होता है। साथ ही वैश्विक उर्जा के क्षेत्र में भारत द्वारा कई विशाल कदम उठाए जाने की जानकारी भी प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के जरिए साझा कीं हैं।
बता दें कि ग्रीन एनर्जी कार्यक्रम आगामी सात फरवरी तक चलेगा। जिसमें देश की मौजूदा उर्जा चुनौतियों के संदर्भ में चर्चा की जाएगी। आपको बता दें कि चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने पीएम मोदी के संग हुई मुलाकात पर अपना हर्ष प्रकट किया। उन्होंने बाकायदा बयान जारी कर कहा कि इंडिया एनर्जी वीक में आज हमें संबोधित करने वाले पीएम मोदी के साथ मुलाकात शानदार रही। मुझे कोई संदेह नहीं है कि तेल और गैस की खोज और उत्पादन के लिए भारत सबसे आकर्षक स्थान है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में सरकार की तरफ से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम