नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता का बेटा गरबा कार्यक्रम में हंगामा, पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट और गाड़ी चढ़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ख़बरों की मानें तो छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में कांग्रेस नेता के बेटे और उसके नौ साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 13 तारीख को कोंडागांव थाना क्षेत्र के विकास नगर इलाके के एक स्टेडियम में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनीष श्रीवास्तव के बेटे सिद्धार्थ श्रीवास्तव और उसके नौ अन्य साथियों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की थी!
पुलिस के अनुसार, सूचना मिली कि विकास नगर में चल रहे एक गरबा कार्यक्रम में कुछ लोग हंगामा करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की तो कांग्रेस नेता का बेटा और उसके साथियों ने पुलिसकर्मियों के साथ नाकि अभद्रता की बल्कि उन्हें गाड़ी से भी कुचलने की कोशिश की। जब एक पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे तब आरोपियों ने उनके साथ भी कथित दुर्व्यवहार किया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिद्धार्थ श्रीवास्तव और उसके नौ साथियों को पुलिस थाने ले आई! ख़बरों की मानें सभी आरोपी सूखे नशे में धुत्त थे!
अब इस घटना के सामने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने कहा है कि जब इस सरकार में पुलिसकर्मी सुरक्षित नहीं हैं, तब आम लोग कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे। यह घटना राजनीतिक शक्ति के दुरुपयोग का उदाहरण है और यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना हुई है। कांग्रेस ने भी जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस का नेता मनीष श्रीवास्तव हैं नाकि उनका बेटा सिद्धार्थ! पुलिस अपना काम कर रही है और कानून अपना काम करेगा।