newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

G-20: मिडिल ईस्ट में रेलवे कॉरिडोर प्लान से तिलमिलाया चीन, कही ये बात

इस संदर्भ में चीनी अखबार गलोब्ल टाइम्स में छपे एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका दूसरे देशों के विकास के लिए कई योजनाओं का ऐलान करता है, लेकिन अफसोस उन योजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जाता है। अमेरिका द्वारा किए गए ऐसे ऐलान महज हवा –हवाई ही साबित होते हैं।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित जी-20 बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। जिसमें दुनियाभर से आए देश राष्ट्रप्रमुखों के बीच विभिन्न समझौते पर सर्वसम्मति से हस्ताक्षर हुए। निकट भविष्य में इन समझौतों को जमीन पर उतारने की दिशा में कदम उठाया जाएगा। वहीं, राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जगह चीन के प्रधानमंत्री बैठक में शामिल हुए। उधर, बैठक में भारत ने चीन के साथ मिलकर अहम समझौता भी किया जिसके तहत मिडिल ईस्ट इकॉनोमिक कॉरिडोर का ऐलान किया गया है। लेकिन, अब इस कॉरिडोर को लेकर चीनी मीडिया में विरोधी स्वर सुनाई दे रहे हैं। दरअसल, चीनी मीडिया में इस कॉरिडोर को चीन के वन बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। चीन ने इसे मुद्दे को लेकर अमेरिका की भी घेराबंदी की है।

वहीं, इस संदर्भ में चीनी अखबार गलोब्ल टाइम्स में छपे एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका दूसरे देशों के विकास के लिए कई योजनाओं का ऐलान करता है, लेकिन अफसोस उन योजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जाता है। अमेरिका द्वारा किए गए ऐसे ऐलान महज हवा –हवाई ही साबित होते हैं।

China India

चीनी अखबार ने अमेरिका की घेराबंदी करते हुए कहा कि अमेरिका की प्रवृति ज्यादा बोलना और कम काम करने वाली रही है।लिहाजा उस पर किसी भी देश के लिए भरोसा करना उचित नहीं रहेगा। चीन ने अपने अखबार में कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब अमेरिका ने इस तरह से दूसरे देशों की आतंरिक परिधि पर दखलअंदाजी की हो, बल्कि इससे भी वो इस तरह की कोशिश कर चुका है। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।