newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chirag Paswan : पिता की राजनीतिक विरासत संभालने को तैयार चिराग पासवान ने हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Hajipur Seat Bihar : हाजीपुर सीट से फिलहाल चिराग के चाचा पशुपति पारस सांसद हैं जिन्होंने एनडीए की ओर से अपनी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के हिस्से में एक भी सीट न दिए जाने से नाराजगी जताते हुए मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है।

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। बिहार में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा हाजीपुर लोकसभा सीट की हो रही है जहां पर चाचा-भतीजे यानि चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच कलह है। इस बीच चिराग पासवान ने ये ऐलान कर दिया है कि वो हाजीपुर सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि एनडीए के सीट बंटवारें में चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के हिस्से में हाजीपुर समेत पांच सीट आई हैं।

पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद खुद चिराग ने इसकी घोषणा की। चिराग ने कहा, हाजीपुर से एनडीए के प्रत्याशी के रूप में मैं लोकसभा चुनाव लड़ूंगा। चिराग ने कहा, मैं पार्टी के संसदीय बोर्ड का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे लोकसभा चुनाव से जुड़े सभी फैसले लेने के लिए अधिकृत किया है। अगले दो से चार दिनों में सभी पांच प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो जाएगा। चाचा पशुपति पारस का नाम लिए बगैर चिराग ने कहा कि जो लोग पार्टी या परिवार छोड़कर गए थे, वापस आने का फैसला भी उन्हें ही करना है। चिराग ने कहा कि हाजीपुर मेरे नेता मेरे पिताजी की कर्मभूमि रही है। अब उनके सपनों को मुझे पूरा करना है। हाजीपुर सीट से चिराग के पिता रामविलास पासवान 9 बार लोकसभा सांसद रहे। उनकी मृत्यु के बाद पशुपति हाजीपुर से चुनाव लड़कर सांसद बने।

पशुपति पारस के हाजीपुर से चुनाव लड़ने के बयान पर चिराग ने कहा कि उन्होंने हमेशा कहा है कि वो प्रधानमंत्री मोदी के साथ रहेंगे, ऐसे में अब उन्हें तय करना है कि वो एनडीए के 400 सीटें हासिल करने के लक्ष्य में साथ देंगे या रोड़ा अटकाएंगे। आपको बता दें कि एनडीए के सीट बंटवारे में अपने हिस्से एक भी सीट न आने से नाराज पशुपति पारस ने एक दिन पहले मंगलवार को ही मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है हालांकि एनडीए छोड़ने के सवाल पर पशुपति पारस चुप्पी साधे हुए हैं अब ऐसे में उनका अगला स्टैंड क्या होगा क्या वो एनडीए में ही रहेंगे या बागी होकर चिराग के अपोजिट हाजीपुर सीट से ताल ठोकेंगे ये तो वक्त ही बताएगा।