Chirag Paswan Thanks To PM Modi : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की खराब तबीयत के बीच चिराग पासवान ने PM मोदी को इसलिए कहा ‘थैंक्‍यू’

Chirag Paswan Thanks PM Modi : चिराग पासवान(Chirag paswan) का कहना है कि, उनके पिता को रूटीन चेकअप के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, कोरोना(Corona) महामारी के कारण इसमें देर हुई है।

Avatar Written by: September 22, 2020 11:27 am
Modi Chirag Paswan

नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का स्वास्थ्य इन दिनों सही नहीं चल रहा है। इस समय इटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में हैं और दिल्‍ली के एक अस्‍पताल में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि उनके बेटे और पार्टी प्रमुख चिराग पासवान का कहना है कि, उनके पिता को रूटीन चेकअप के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, कोरोना महामारी के कारण इसमें देर हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी फोन के जरिए से रामविलास पासवान का हाल जाना। इसी सिलसिले में चिराग पासवान ने ट्वीट करके पीएम मोदी और अमित शाह को थैंक्‍यू कहा है। चिराग ने अपने ट्वीट में लिखा है कि,  ‘गृह मंत्री आदरणीय अमित शाह जी का पापा की तबियत के लिए फ़िक्रमंद रहने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। अभी कुछ दिनपूर्व तक उनकी खुद की तबियत ठीक नहीं थी लेकिन उसके बावजूद मेरे प्रति स्नेह दर्शाने के लिए धन्यवाद।’

Ramvilas paswan with Narendra modi

एक दूसरे ट्वीट में चिराग ने लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का दिल से धन्यवाद। कल और आज में कई बार प्रधानमंत्रीजी ने पापा का हाल जानने के लिए फ़ोन पर बात की। पापा के इलाज में लगे डॉक्टरों से भी प्रधानमंत्रीजी ने बात की। इस घड़ी में साथ में खड़े रहने के लिए प्रधानमंत्री जी का सहृदय धन्यवाद।’

PM modi amit shah

वहीं अमित शाह के लिए चिराग ने लिखा कि, गृह मंत्री आदरणीय अमित शाह जी का पापा की तबियत के लिए फ़िक्रमंद रहने के लिए आभार व्यक्त करता हूँ।अभी कुछ दिनपूर्व तक उनकी खुद की तबियत ठीक नहीं थी लेकिन उसके बावजूद मेरे प्रति स्नेह दर्शाने के लिए धन्यवाद।

आपको बता दें कि रामविलास पासवान की तबीयत के चलते बिहार विधानसभा चुनाव में सक्रिय ना हो पाने की वजह से चिराग पासवान ने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए रविवार को एक पत्र जारी किया था। इस पत्र में पार्टी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के स्वास्थ्य का जिक्र किया गया था। पत्र के मुताबिक, राम विलास पासवान आईसीयू (ICU) में भर्ती हैं और बीमारी से लड़ रहे हैं। चिराग पासवान ने बेहद मार्मिक रूप में लिखे पत्र में कहा कि आज जब उन्हें मेरी जरूरत है तो मुझे उनके साथ रहना चाहिए नहीं तो मैं अपने आपको माफ नहीं कर पाऊंगा।