newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#cigarettes Memes: बजट में सिगरेट महंगी होते ही यूजर्स को याद आया कबीर सिंह, दुख जताते हुए कहा- “ये गम काहे नहीं…”

#cigarettes Memes: सिगरेट महंगा होने के साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मजे लेने भी शुरू कर दिए हैं। यूजर्स का कहना है कि अब कबीर सिंह का क्या होगा।

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2023-24 का बजट पेश कर दिया है जिसमें नौकरी पेशा लोगों को कमाई के मामले में छूट दी गई है। अब 7 लाख तक की वार्षिक इनकम होने पर किसी तरह का टैक्स नहीं लिया जाएगा। हालांकि बजट में कुछ चीजों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है जिसमें सोना, चांदी, सिगरेट और शराब के दाम शामिल हैं। सिगरेट के महंगा होने के बाद सोशल मीडिया पर फनी मीम्स की बाढ़ आ चुकी है। यूजर्स का कहना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उनका रोज का बजट हिला दिया है।

Budget 2023

लोगों को आई कबीर सिंह की याद

सिगरेट महंगा होने के साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मजे लेने भी शुरू कर दिए हैं। यूजर्स का कहना है कि अब कबीर सिंह का क्या होगा। मीम्स को देखने के बाद आपका हंसी पर कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो जाएगा।बता दें कि  सिगरेट पर राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक शुल्क 16% बढ़ाया जाएगा। सरकार लगभग हर साल सिगरेट और शराब की कीमत में बढ़ोतरी करती है।

 

वायरल हुए फनी मीम्स 

एक यूजर ने मुकेश की फोटोज शेयर कर लिखा- ये काम सरकार ने पहले क्यों नहीं किया। मुकेश वही है जिसे हर फिल्म के शुरू में दिखाया जाता है और जिसकी जान तंबाकू, गुटखा खाने की वजह से हुई थी। वहीं कुछ यूजर्स पीएम मोदी की तस्वीर को शेयर कर पूछ रहे हैं कि अब कितने और अच्छे दिन चाहिए दोस्तों…।

एक यूजर ने थ्री इडियट की निर्मला ताई का मीम शेयर करते हुए लिखा- गोल्ड फ्लैक तो बेटा कुछ दिनों में इतनी-इतनी सी सुनार की दुकानों में मिलेगी। कुछ यूजर्स बीड़ी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फोटोज भी धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं।