नई दिल्ली। इस वर्ष राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन सूबे में कांग्रेस की दुर्गति का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तो यह विवाद लात- घूंसों तक पहुंच चुकी है। जी हां…आपको बता दें कि आज अजमेर में कांग्रेस की बैठक के दौरान अशोक गहलोत और सचिन पायलट के समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई। बात यहां तक पहुंच गई कि दोनों गुटों के समर्थकों की ओर से जमकर लात घूंसों की बरसात की गई, जिमसें कई लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि यह भिड़ंत अजमेर अमृता धवन दौरे के दौरान के भिड़ंत हुई। वहीं, आरटीडीसी अध्यक्ष (राज्य मंत्री) धर्मेंद्र सिंह राठौड़ के सामने हाथापाई तक की गई। दरअसल, पायलट के समर्थकों ने कार्यक्रम का विरोध किया था।
वहीं, इस हाथापाई पर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि हमें इसके बारे में कुछ नहीं पता कि आखिर यह सब कैसे हो गया। जहां तक मेरी जानकारी है कि कुछ शरारती तत्वों ने कांग्रेस का लबादा ओढ़कर पार्टी के नियमों की धज्जियां उड़ाईं हैं, जिन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इस बवाल को अंजाम देने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आगामी दिनों में विधिक कार्रवाई की भी योजना है।
इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि दोबारा से कांग्रेस की किसी भी बैठक में शरारती तत्व अपनी शरारती गतिविधियों को अंजाम देने में सफल ना हो सकें। वहीं, अब इस बवाल के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट के समर्थक आपस में आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। हालांकि, अब जिस तरह से पार्टी में अव्यवस्थित माहौल देखने को मिल रहा है, उसे लेकर बहुत मुमकिन है कि बीजेपी की ओर से आगामी दिनों में कांग्रेस पर निशाना साधा जाएगा और आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से इसे मुद्दा बनाकर जनता के बीच पेश करने की कोशिश की जाएगी।
अजमेर(राजस्थान):- कांग्रेस के फीडबैक कार्यक्रम से पहले #गहलोत और #पायलट समर्थक आमने-सामने,अजमेर में #राजस्थान सह प्रभारी अमृता धवन की मीटिंग से पहले कांग्रेसियों के बीच चले लात घुसे pic.twitter.com/3FFCPZYL3S
— Newsroompost (@NewsroomPostCom) May 18, 2023
वहीं, अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच के विवाद का सिलसिला जारी है। सचिन जहां गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोलने में जुटे हैं। बीते दिनों उन्होंने भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, जिस पर बीजेपी ने तंज भी कसा था। वहीं, उधर अब यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सचिन पायलट बीजेपी का दामन थामकर कांग्रेस को चुनाव से पहले तगड़ा झटका दे सकते हैं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में वो क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।