
नई दिल्ली। शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया। बिजली पानी की संकट को दूर करने के लिए सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया है कि अब दिल्लीवासियों को 24 घंटे बिजली के साथ 24 घंटे पानी की सप्लाई भी मिलेगी। केजरीवाल ने कहा कि, जिस तरह से दूसरे देश की राजधानियों में 24 घंटे पानी मिलता है वैसा ही अब दिल्ली में भी करेंगे। दिल्ली में 24 घंटे पर्याप्त प्रेशर से पानी देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि, “दिल्ली में हमें पानी की बूंद-बूंद बचानी है इसलिए हम पानी के मैनेजमेंट और अकांटेविलिटी के लिए कंसल्टेंसी हायर कर रहे है, जो हमें बताएगी कि कैसे पानी बचाया जाए और नई तकनीकों के जरिए हर व्यक्ति तक 24 घंटे पानी पहुंचाना सुनिश्चित किया जा सके।” दिल्ली में पानी की सप्लाई को 24 घंटे जारी रखने को लेकर दिल्ली सरकार ने कहा कि, आपूर्ति का लक्ष्य अगले पांच सालों में पूरा करने की कोशिश की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अभी जितना पानी दिल्ली के लिए उपलब्ध है, उससे हर दिल्लीवासी को हर दिन औसतन 176 लीटर पानी मिल सकता है। उन्होंने कहा, ‘यह पानी जा कहां रहा है? इसकी चोरी हो रही है, यह लीक हो रहा है या इसका सही प्रबंधन नहीं हो रहा है।’ केजरीवाल ने कहा कि इन समस्याओं को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार ने सलाहकार नियुक्त करने का फैसला किया है जो हमें बताएगा कि चौबीसों घंटे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कौन-कौन से कदम उठाने चाहिए।
दुसरे देश की राजधानियों में 24 घंटे पानी मिलता है वैसा ही अब दिल्ली में करेंगे। दिल्ली में 24 घंटे पर्याप्त प्रेशर से पानी देंगे।- माननीय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal pic.twitter.com/ulath1Fg8H
— AAP (@AamAadmiParty) September 26, 2020
इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वॉटर मैनेजमेंट के लिए अत्याधुनिक तकनीक लाने का भी फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘आज हमारे पास बाबा आदम के जमाने की तकनीक है। अभी अगर किसी इलाके में जा रहा पानी किसी दूसरे इलाके की तरफ मोड़ना है तो मैकेनिक को पाइपलाइन से तीन चूड़ियां घुमानी पड़ती हैं। अब इसकी जगह सेंट्रलाइज्ड सिस्टम लागू किया जाएगा।’
सेंट्रलाइज्ड सिस्टम को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के पास कुछ जगहों पर यह सिस्टम है, लेकिन अब इसे हर जगह लगाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘सेंट्रलाइज्ड सिस्टम से कर्मचारी दफ्तर में बैठे-बैठ एक पाइप का पानी बंद कर दूसरे पाइप को खोल सकता है। यह सब रिमोट कंट्रोल सिस्टम से संभव होगा।’
पानी की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार अपने पड़ोसी राज्यों से भी बात कर रही है। इसको लेकर दिल्ली सीएम ने कहा कि, दिल्ली को और ज्यादा पानी मिले, इसके लिए उत्तर प्रदेश, उत्तरांखड और हिमाचल प्रदेश की सरकारों से भी बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली के पास ठीकठाक मात्रा में पानी उपलब्ध है, लेकिन इसकी मात्रा और बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।