
नई दिल्ली। कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग के खिलाफ रविवार को राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने एक रैली को संबोधित किया। जहां उन्होंने घाटी में कश्मीरी पंडितों की लगातार हो रही हत्या को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कश्मीर की मौजूदा स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि घाटी में हालात को लेकर देश चितिंत है और अब कश्मीर मीटिंग नहीं एक्शन मांग रहा है। गौरतलब है कि कश्मीर में बीते कई दिनों से कश्मीरी पंडितों की लगातार हत्या की खबर सामने आ रही है। इतना ही नहीं जिससे नाराज लोग अब घाटी छोड़कर जम्मू पलायन कर रहे हैं।
आगे सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ”कश्मीर में जो हो रहा है उसको लेकर हर भारतीय के मन में गुस्सा और चिंता है। कश्मीरी पंडितों को चुन-चुन कर मारा जा रहा है। आज फिर कश्मीरी पंडित अपनी जन्मभूमि छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं।”
कश्मीर में जो हो रहा है उसको लेकर हर भारतीय के मन में गुस्सा और चिंता है। कश्मीरी पंडितों को चुन-चुन कर मारा जा रहा है। आज फिर कश्मीरी पंडित अपनी जन्मभूमि छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं: कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/IxyOGbdhbP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2022
सीएम केजरीवाल ने कहा, ”मुझे पता चला है कि पीएम रिलीफ योजना के तहत 4,500 कश्मीरी पंडितो को कश्मीर में बसाया गया और उन्हें नौकरी दी गई लेकिन उनसे बॉन्ड साइन कराया गया कि तुमको काम कश्मीर में ही करना पड़ेगा। आज कश्मीरी पंडित मांग कर रहे हैं कि ये बॉन्ड खत्म किया जाए।” सीएम केजरीवाल ने जंतर-मंतर से सरकार के सामने 4 मांग रखी। पहला- भाजपा की केंद्र सरकार देश के सामने कश्मीरी पंडितों, हिंदूओं और फौज की सुरक्षा का प्लान रखें। दूसरा- ये बॉन्ड रद्द किया जाए। तीसरा- कश्मीरी पंडितो की हर मांग पूरी की जाए और चौथी मांग है कि इनको सुरक्षा प्रदान किया जाए।
मुझे पता चला है कि पीएम रिलीफ योजना के तहत 4,500 कश्मीरी पंडितो को कश्मीर में बसाया गया और उन्हें नौकरी दी गई लेकिन उनसे बॉन्ड साइन कराया गया कि तुमको काम कश्मीर में ही करना पड़ेगा। आज कश्मीरी पंडित मांग कर रहे हैं कि ये बॉन्ड खत्म किया जाए: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/NiIjTvX1rp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2022
लोगों की प्रतिक्रिया-
वहीं टारगेट किलिंग के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले केजरीवाल सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। लोगों ने केजरीवाल की जमकर खिंचाई की। एक यूजर ने लिखा, इस व्यक्ति को देखो कैसे ये ध्यान डायवर्ट करने की कोशिश कर रहा है, पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है वह भी अस्वीकार्य है।
इस व्यक्ति को देखो कैसे ये ध्यान डायवर्ट करने की कोशिश कर रहा है, पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है वह भी अस्वीकार्य है @ArvindKejriwal
— अनुगच्छतु प्रवाहः (@thisisaayush5) June 5, 2022
एक अन्य यूजर ने सीएम केजरीवाल पर तंज कसते हुए लिखा, रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर कारवाई के लिये लाये हुए CAA,NRC का विरोध करने वाला अरविंद केजरीवाल आज कश्मीरी पंडितों के लिये घड़ियाली आंसू बहा रहे है।
रोहींग्या और बांगलादेशीयो पर कारवाई के लिये लाये हुए CAA,NRC का विरोध करने वाला @ArvindKejriwal आज कश्मीरी पंडीतो के लिये घडीयाली आसु बहा रहा है, तु और तेरे अमानतुल्ला तो दिल्ली में कश्मीर बना रहे हो, आधे घंटे के भाषन में ईसने एक बार पाकिस्तान का नाम लिया है.
वोट के देश जरूरी है.— संभाजी हुंबे . ?? (@BhaktTrishul) June 5, 2022
मनोज कुमार नाम के यूजर ने लिखा, कश्मीरी पंडित कहना छोड़ो और हिन्दू कहना शुरू करो टारगेट किलिंग हिन्दुओं की हो रही है केवल कश्मीरी पंडित बोलकर हमें गुमराह मत करो।
@ArvindKejriwal जी काश्मीरी पंडित कहना छोडो और हिन्दू कहना शुरू करो टारगेट किलिंग हिन्दुओं की हो रही है केवल काश्मीरी पंडित बोलकर हमें गुमराह मत करो
— मनोज कुमार जैन #भारतीय (@manojkumarjain4) June 5, 2022
क्या बात है,
कांग्रेस से लेकर एक एक विपक्षी काश्मीरी हिंदुओं की बात तो कर रहा है, मोदी सरकार पर व्यंग कसते हुए,
लेकिन भूलकर भी, एक विपक्षी दल आतंकियों के खिलाफ सिंगल वर्ड तक नही बोल रहा, क्या मजाक है, कितना चू तिया समझ रखा है इन लोगों ने देश को…— धरम जी (मानव) (@maanavtripathi1) June 5, 2022