newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka Election Result: ‘हम अपनी हार स्वीकार करते हैं, लेकिन…’, BJP की हार पर सीएम बसवराज बोम्मई का बड़ा बयान

Karnataka Election Result: अब कांग्रेस के समक्ष अगली चुनौती यह है कि पार्टी मुख्यमंत्री का ताज किसके सिर बांधेगी? सिद्धूरमैया या डीके शिवकुमार? यकीनन, इस संदर्भ में कोई भी टिप्पणी करना अभी उचित नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि कल की प्रस्तावित बैठक में इसी सवाल के जवाब की स्क्रिप्ट तैयार कर ली जाएगी।

नई दिल्ली। कर्नाटक से कांग्रेस के लिए खबर अच्छी है। कांग्रेस बाजी मार चुकी है। बीजेपी को तगड़ा झटका लग चुका है। वैसे तो भी हार या जीत अप्रत्याशित होती है, लेकिन कर्नाटक को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी की यह हार प्रत्याशित थी। बता दें कि खबर लिखे जाने तक शुरुआती रूझानों में कांग्रेस 133 सीटों पर आगे दिख रही है, जबकि बीजेपी 65 और जेडीएस की बात करें, तो पार्टी के खाते में 22 सीटें आई हैं। ऐसे में जेडीएस अब किंग मेकर बनने के दावे से भी हाथ धो बैठी है, लेकिन इस बीच पार्टी को बीजेपी के लोट्स कैंपस का भी डर सता रहा है, जिसे देखते हुए कांग्रेस ने सभी विजयी विधायकों के लिए बेंगलुरु स्थित हिल्टन होटल के 50 कमरे बुक करा दिए हैं। वहीं कांग्रेस ने अब अपने अगले कदम की रूपरेखा तैयार करने के लिए कल दोपहर 12 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया है।

अब कांग्रेस के समक्ष अगली चुनौती यह है कि पार्टी मुख्यमंत्री का ताज किसके सिर बांधेगी? सिद्धूरमैया या डीके शिवकुमार? यकीनन, इस संदर्भ में कोई भी टिप्पणी करना अभी उचित नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि कल की प्रस्तावित बैठक में इसी सवाल के जवाब की स्क्रिप्ट तैयार कर ली जाएगी। वहीं, कांग्रेस को विधायकों के टूट का डर सता रहा है, जिस पर अब कमलनाथ का बयान सामने आया है। उन्होंने अपने बयान में बीजेपी द्वारा लोट्स कैंपस की आशंका व्यक्त की है। ध्यान रहे कि कमलनाथ खुद बीजेपी के लोट्स कैंपस का शिकार रह चुके हैं। जिसकी वजह से उन्हें मध्य प्रदेश में अपनी सरकार गंवानी पड़ी थी।

basavaraj bommai

वहीं, अब कर्नाटक में हुई बीजेपी की हार को लेकर पार्टी में चिंतन-मंथन का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस बात के कारण तलाशे जा रहे हैं कि आखिर क्यों पार्टी को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है। अब इसी पर सीएम बसवराज बोम्मई का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हम इस हार का स्वीकार करते हैं और आश्वासन दिलाते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी दोगुनी ताकत से चुनावी मैदान में उतरेगी। हालांकि, अभी तक कर्नाटक में हुई बीजेपी की हार को लेकर पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता की ओर से कोई बयाने सामने नहीं आया है। उधर, खबर लिखे जाने तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कांग्रेस मुख्यालय रवाना हो चुके हैं, जहां वे संबोधन करेंगे। अब ऐसे में कांग्रेस नेता अपने संबोधन में किन मुद्दो पर अपनी साझा करते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।